Menu Close

महाराष्ट्र : गणतंत्र दिवस पर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा चलाए गए अभियान को नागरिकों द्वारा सकारात्मक प्रत्युत्तर !

जोगेश्‍वरी में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुनील ठाकुर बस्ती के लोगों का उद्बोधश्र करते हुए

मुंबई : २६ जनवरी को प्लास्टिक के ध्वज, ध्वज जैसे वस्त्र पहनना तथा ध्वज के रंग का केक आदि विविध माध्यमों से होनेवाले राष्ट्रध्वज अनादर को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से दहिसर, मीरारोड, अंधेरी, भांडुप, परल, जोगेश्‍वरी, गिरगांव, साथ ही पालघर जनपद के नालासोपारा आदि स्थानोंपर उद्बोधन अभियान चलाया गया । जिस राष्ट्रध्वज के लिए सहस्रों स्वतंत्रतासेनानी और क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया, उस राष्ट्रध्वज का अनादर रोककर क्रांतिकारियों को अपेक्षित सुराज्य प्राप्त करने हेतु प्रयास का आवाहन किया गया ।

भांडुप के बैंक ऑफ बडोदा बस्ती में सत्यनारायण पूजन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में समिति के श्री. प्रवीण पाटिल ने उपस्थित नागरिकों का राष्ट्रध्वज का सम्मान कैसे रखा जा सकता है, इस विषय में उद्बोधन किया ।

परल में समिति के कायर्र्कर्ताआें द्वारा एक दुकानदार का उद्बोधन किए जानेपर उसने विक्रय हेतु रखे गए ध्वज के रंगोवाले टी शर्ट हटा दिए । एक स्थानपर प्लास्टिक के ध्वज का विक्रय करनेवाले बिक्रेता के विरुद्ध पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया गया । उसके पश्‍चात पुलिस प्रशासन ने २ स्थानोंपर हो रहा ध्वजों का विक्रय रोका ।

नालासोपारा (पालघर) के भंडार आली एवं साई जीवनदानी कॉम्प्लेक्स में ध्वजारोहण के कार्यक्रम में समिति के प्रवक्ता श्री. नरेंद्र सुर्वे ने उपस्थित नागरिकों को ध्वज की जानकारी देकर देश में वर्तमान में चल रही अराजक जैसी स्थिति, तथाकथित धर्मनिरपेक्षता के नामपर हो रहा हिन्दुआें का उत्पीडन तथा उसका समाधान आदि विषयोंपर मार्गदर्शन किया ।

विशेषतापूर्ण : नालासोपारा के कार्यक्रम में कु. जश राऊत तथा कु. गौरव राऊत इन बच्चों ने संपूर्ण वन्दे मातरम् गाया ।

प्रतिक्रियाएं

समिति द्वारा रखा गया विषय बहुत अच्छा लगा । आज गणतंत्र दिवसपर राष्ट्ररक्षा विषयपर जो जागृति की गई, वह बहुत अच्छी थी । – आत्मारामनगर को-ऑप हाऊसिंग सोसाईटी, मीरारोड के नागरिक

यवतमाळ

पूर्व सैनिक श्री. दिलीप राखे के साथ अन्य पूर्व सैनिक क्रांतिकारियों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए

यवतमाळ : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २६ जनवरी को स्थानीय एल्आईसी चौकपर ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान चलाया गया । इसमें खराब हो चुके, नीचे गिरे हुए और वाहनोंपर लगाए गए राष्ट्रध्वजों को सम्मानपेटी में डाला गया । नागरिकों को क्रांतिकारियों द्वारा किए गए बलिदान का स्मरण हो, साथ ही उनमें राष्ट्रप्रेम जागृत हो, इसके लिए क्रांतिकारियों की जानकारी देनेवाली सचित्र फलकों की प्रदर्शनी लगाई गई थी । कुछ पूर्व सैनिकों ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जिज्ञासु नागरिक और छात्रों ने भी प्रदर्शनी का लाभ उठाया ।

पूर्व सैनिकों द्वारा प्रदर्शनी के विषय में व्यक्त गौरवोद्गार

१. नई पीढी को भारत के वास्तविक स्वतंत्रतासैनिकों का परिचय हो, इस दृष्टि से यह बहुत अच्छा प्रयास है । यह देखकर बहुत अच्छा लगा और प्रेरित हुआ । – श्री. नितीन लाखानी, पूर्व ैसैनिक

२. छात्रों को स्वतंत्रतासेनानियों का स्मरण दिलाने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति के आभार ! – श्री. संतोष हुंडेकर, पूर्व सैनिक

३. नई पीढी को भारतीय स्वतंत्रतासंग्राम में अपना बलिदान देनेवालों के प्रति अवगत कराने के लिए अभिनंदन ! इन स्वतंत्रतासेनानियों का अभिवादन ! भारत माता की जय ! – श्री. दिलीप राखे एवं श्री. प्रदीप शेंडे, पूर्व सैनिक

इस अभियान में हिन्दू जनजागृति समिति तथा स्वराज्य मित्रमंडल, यवतमाळ के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु एकत्रित किए गए प्लास्टिक और कागद के राष्ट्रध्वजो ंको जिलाधिकारी कार्यालय में जमा किया गया ।

क्षणिकाएं

१. स्वराज्य मित्रमंडल, यवतमाळ के १० से १२ कार्यकर्ता भगवे कपडे पहनकर इस सेवा में सहभागी हुए ।

२. उद्बोधन के पश्‍चात कुछ युवकों ने अपने मुखपर रंगाए राष्ट्रध्वज पोंछ डाले ।

३. कुछ संगठनों ने दोपहिया वाहनों की फेरी निकाली; परंतु उसमें चलचित्र के अश्‍लील गाने बजाए जा रहे थे । (क्या ऐसे नागरिकों में कभी राष्ट्राभिमान उत्पन्न हो सकेगा ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *