डोंबिवली में २ लोगों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट !
मुंबई, ठाणे एवं रायगढ में हिन्दू जनजागृति समिति के ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान की सफलता ! राष्ट्रप्रेमी नागरिकों द्वारा किए गए परिवाद के पश्चात कार्यवाही करनेवाले पुलिस प्रशासन को स्वयं ही यह कार्यवाही करनी चाहिए थी । इससे पुलिसकर्मियों में राष्ट्रप्रेम जागृत होने की कितनी आवश्यकता है, यह ध्यान में आता है ।
मुंबई : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रध्वज का चित्र अंकित टी शर्ट का विक्रय करनेवाले बिक्रेताआें के विरुद्ध मुंबईसहित पालघर, रायगढ, ठाणे आदि स्थानोंपर हिन्दू जनजागृति समिति तथा राष्ट्रप्रेमी नागरिकों ने पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किए । इस प्रकरण में डोंबिवली में २ लोगों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट हुआ, साथ ही मुंबई तथा रायगढ में राष्ट्रध्वज का अनादर किए जाने के परिवाद प्रविष्ट किए गए । इन परिवादोंपर कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन ने दुकानदार और अन्य छोटे बिक्रेताआें को राष्ट्रध्वज की भांति दिखाई देनेवाले टी शर्ट का विक्रय करने से रोका । रायगढ जनपद में पनवेल नगर पुलिस थाना, खांदेश्वर पुलिस थाना, मुंबई में भोईवाडा पुलिस थाना, पालघर जनपद का विरार (पूर्व) पुलिस थाना और नई मुंबई के नेरूळ पुलिस थाने में भी हिन्दू जनजागृति समिति एवं राष्ट्रप्रेमी नागरिकों की ओर से राष्ट्रध्वज के अनादर के प्रकरणों में परिवाद प्रविष्ट किए गए । पनवेल नगर पुलिस थाने में किए गए परिवाद का तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शिवाजी चौक के फेरीवाले और दुकानदारों को इस प्रकार के टी शर्ट का विक्रय न करने की चेतावनी दी जानेपर उन्होंने इस टी शर्ट को हटा दिया । मुंबई के भोईवाडा पुलिस थाने में किए गए परिवाद के पश्चात पुलिस प्रशासन ने इस क्षेत्र के दुकानदारों को इन टी शर्टस् को हटाने के निर्देश दिए ।
नेरूळ पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट करते समय भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव श्री. गुलाब नाविक, योग वेदांत सेवा समिति के श्री. रमेश सिद्धपुरे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. रवी पाटिल, साथ ही राष्ट्रप्रेमी नागरिक श्री. निशांत चौधरी उपस्थित थे ।