‘पंजाबी क्रिश्नच गोल्ड’ वाहिनी से ईसाई मिशनरियों के चलचित्र का प्रसारण !
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ईसाई मिशनरियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग
- क्या आपने कभी ईसाईयों के धार्मिक मेले में अथवा मुसलमानों के कार्यक्रमों में भगवद् गीता की प्रतियों का वितरण किए जाने के विषय में सुना है ?
- भारत में ईसाईयों को हिन्दुआें के धर्मांतरण से रोकनेवाली विधि का अस्तित्व नहीं है, साथ ही शासनकर्ता, पुलिस प्रशासन और सामान्य प्रशासन भी उन्हें इसकी छूट देते हैं । उसके कारण अधिकाधिक उद्दंड होते जे रहे ईसाई हिन्दुआें के सर्वोच्च धार्मिक उत्सव में आकर वहां भी धर्मांतरण के कृत्य करने का साहस दिखाते हैं !
- हिन्दुत्वनिष्ठ भाजपा के राज्य में भी यदि धर्मांध ईसाई खुलेआम धर्मांतरण के कृत्य करते हों, तो इसके जैसी क्षोभजनक बात और कौनसी होगी ?
प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : कुंभपर्व में सभी संत और श्रद्धालुआें द्वारा बडे उत्साह के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है; किंतु ऐसा होते हुए भी कुंभपर्व में ईसाई मिशनरियों ने बाईबल की प्रतियों का वितरण कर हिन्दुआें के धर्मांतरण का प्रयास चलाया है । पंजाबी क्रिश्चन गोल्ड वाहिनी से ईसाई मिशनरी बाईबल के विषय में जानकारी दिए जाने का चलचित्र संकेतस्थल ‘भारत पुनरुत्थान’ से प्रसारित किया गया है । इसमें ४ ईसाई मिशनरी साधु श्रद्धालुआें से ‘भगवद् गीता की अपेक्षा बाईबल अधिक अच्छश है’, ऐसा कहते हुए स्पष्टरूप से दिखाई दे रहे हैं ।
‘भारत पुनरुत्थान’ नामक ट्विटर खाते से ईसाई मिनशरी किस प्रकार के बाईबल का वितरण कर हिन्दुआें का धर्मांतरण कर रहे हैं, यह बताया गया है । उसे देखकर ट्विटर पर अनेक लोगों ने ईसाईयों के विरुद्ध प्रतिक्रियाएं दी हैं ।
ट्विटरपर दी गई प्रतिक्रियाएं …
१. श्री. कार्तिकबाबू कुट्टीन : इस चलचित्र को देखने के पश्चात ईसाई हिन्दुआें का धर्मांतरण करते हुए दिखाई देता है ।
२. आरची : समिति कुंभपर्व में ईसाई और मुसलमानों को प्रवेश करने न दे । कर्नाटक में एक ईसाई महिला ने मंदिर के प्रसाद में विष मिलाया, जिससे कि १८-१९ हिन्दुआें की मृत्यु हुई थी । ईसाई मिशनरीयों के विषय में पुलिस प्रशासन को तुरंत जानकारी दी जानी चाहिए ।
‘ईसाई मिशनरियों के विरुद्ध कार्यवाही करें’, ऐसा बताने की स्थिति आना, भाजपा सरकार के लिए लज्जाप्रद !
ईसाई मिशनरियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए ! – विश्वनाथ कुलकर्णी, हिन्दू जनजागृति समिति
कुंभपर्व में आकर ईसाई मिशनरियों द्वारा साधु और श्रद्धालुआें को बाईबल की प्रतियों का वितरण किया जाना, गंभीर घटना है । कुंभपर्व में भी ईसाई मिशनरियों को ईसाई पंथ के प्रचार के लिए खुली छूट मिल रही है, यह निश्चितरूप से निंदनीय घटना है । अतः ईसाई मिशनरियों को कुंभपर्व में आनेपर प्रतिबंध लगा दिया जाए और उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
‘परशुराम परिषद’ कुंभपर्व में ईसाई मिशनरियों द्वारा किए जा रहे बाईबल के वितरण का विरोध करेगी ! – श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर पू. कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज
प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश), २९ जनवरी (संवाददाता) : कुंभपर्व के ऐरावत प्रवेशद्वार के पास ईसाई मिशनरियों द्वारा यदि बाईबल का वितरण हो रहा हो, तो उसे रोकने के लिए परशुराम परिषद सदैव सिद्ध है । सनातन परंपरा में कोई भी बाईबल का वितरण नहीं कर सकता । कोई बाईबल का वितरण करेंगे, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होने हेतु मेरेसहित साधु-संत तत्परता से सडकपर उतरेंगे । श्री शंभु पंच अग्नि अखाडे के श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर पू. कैलाशानंद ब्रह्मचारी ब्रह्मचारी महाराज ने २५ जनवरी को दैनिक सनातन प्रभात के प्रतिनिधि द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह चेतावनी दी ।