राममंदिर निर्माण की मांग !
पनवेल : केंद्र सरकार यथाशीघ्र अध्यादेश निकालकर राममंदिर का निर्माण करे; इस मांग को लेकर २८ जनवरी को यहां अनेक धर्मप्रेमी, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन और रामभक्तों ने श्रीरामजी का नामसंकीर्तन और जयघोष कर आंदोलन चलाया । इस आंदोलन में ५० से भी अधिक रामभक्त और धर्मप्रेमी सहभागी थे । इस अवसरपर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया । अनेक धर्मप्रेमी स्वयंस्फूर्ति से निवेदनपर हस्ताक्षर कर ‘राममंदिर का निर्माण होना ही चाहिए’, यह भावना व्यक्त कर रहे थे ।
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. योगेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में यदि श्री सोमनाथ मंदिर का जीर्णोध्दार हो सकता है, तो विकास और हिन्दुत्व के नामपर सत्ता में आई भाजपा को राममंदिर का निर्माण निश्चितरूप से संभव है ।
इस समय उपस्थित लोगों द्वारा व्यक्त मनोगत
१. श्रीमती प्रभावती उपाध्ये, रामभक्त : शासन हम हिन्दुआें की भावनाआें का सम्मान नहीं करता । हमारे शरीर में जबतक प्राण है, तबतक हम राममंदिर निर्माण के लिए निरंतर संघर्ष कर राममंदिर का निर्माण करेंगे ।
२. श्री. रोहिदास शेडगे, धर्मप्रेमी : शासन में राममंदिर के निर्माण की इच्छा दिखाई नहीं देती; इसलिए हम हिन्दुआें को ही संगठित होकर राममंदिर का निर्माण करना पडेगा ।
विशेष
१. लोग श्रीरामजी की प्रतिमा को भावपूर्ण नमस्कार कर रहे थे ।
२. सडक से आने-जानेवाले पुरुष और महिलाएं भी हाथ उठाकर घोषणाएं कर रहे थे ।
३. सडक से जानेवाले ३ धर्मप्रेमी इस आंदोलन में सहभागी होकर अंततक रुके ।
प्रतिक्रियाएं
१. मुझे राममंदिर के आंदोलन के लिए कहींपर भी बुलाईए, मैं वहां अवश्य आऊंगा ! – रामनिवास
२. हमें इस आंदोलन में सहभागी होने की अंदर से ही प्रेरणा मिली; इसलिए हम इस आंदोलन में सहभागी हुए । – सर्वश्री बाळू वाघ और अरुण कांबळे