चंद्रपुर : प्रजासत्ताक दिन के उपलक्ष्य में किया जानेवाला राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से वर्धा,
चंद्रपुर तथा गडचिरोली जनपदों में ‘राष्ट्रध्वज का आदर करें’ यह अभियान आयोजित किया गया । इस अभियान के अंतर्गत पाठशाला-महाविद्यालयों में ३१ स्थानोें पर निवेदन प्रस्तुत किए गएं । साथ ही ११ पाठशालाओं में राष्ट्रध्वज का आदर कैसे करें ?, राष्ट्रध्वज का अनादर न हो, इसलिए क्या कर सकते हैं ? इस संदर्भ में प्रबोधन किया गया । उसका लाभ २ सहस्रों से अधिक छात्रों ने ऊठाया । समिति द्वारा
आयोजित की गई क्रांतिकारकों की फ्लेक्स प्रदर्शनी का लाभ १ सहस्र छात्रों ने ऊठाया ।
वर्धा जिले के उपविभागीय जनपदाधिकारी उत्तम दिघे तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. बसवराज तेली, सिंदी (वर्धा) के पुलिस अधीक्षक
रामकृष्ण भाकडे, हिंगणघाट के तहसीलदार सचिन यादव, चंद्रपुर के अप्पर जनपदाधिकारी सचिन कलांत्रे, राजुरा के तहसीलदार डॉ. रवींद्र
होळी को निवेदन प्रस्तुत किया गया ।
२६ जनवरी को आर्वी नाका, वर्धा में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रबोधन कक्ष आयोजित किया गया था । इस प्रबोधन कक्ष पर
ध्वनिक्षेपक के माध्यम से नागरिकों का प्रबोधन किया गया ।
अभिप्राय
‘स्वतंत्रता प्राप्त करने हेतु प्रयास करनेवाले क्रांतिकारकों की प्रदर्शनी आयोजित की जाने के कारण निश्चित ही युवकों में उनके प्रति आदर
उत्पन्न होगा । आप का यह अभियान अत्यंत उत्तम है ।’
– श्री. नितीन मडावी, ‘स्व. श्रीमती आत्राम उच्च प्राथमिक विद्यालय, चंद्रपुर’ के अध्यापक
क्षणिकाएें
१. प्रबोधन कक्ष पर आकर नागरिक स्वयं ही जानकारी प्राप्त कर रहे थे ।
२. प्रबोधन के पश्चात् अधिक लोगों ने राष्ट्रध्वज का विक्रय करना अस्वीकृत किया ।