लंदन : सिर्फ १५ वर्ष की आयु में आईएसआईएस में शामिल होनेवाली जर्मनी की लियोनोरा को अब अपने फैसले पर पछतावा हो रहा है ! साल २०१५ में वह घर से भाग गई थीं और आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। आज लियोनोरा की उम्र १९ वर्ष है और वह दो बच्चों की मां भी बन चुकी है। अब लियोनोरा अपने घर वापस लौट रही हैं। इस समय सीरिया में रह रही लियोनोरा कहती हैं कि अब समय आ गया है जब घर लौट जाया जाए। फिलहाल वह सीरिया के एक गांव बाघहोउज में हैं।
सीरिया आने से पहले कुबूला इस्लाम
सीरिया आने से दो माह पहले लियोनोरा इस्लाम कुबूल कर चुकी थीं। न्यूज एजेंसी एएफपी से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह उस समय कम उम्र की थी और बहुत भोली थीं। उन्हें ज्यादा बातों के बारे में नहीं मालूम था। इंग्लिश में महारत रखनेवाली लियोनोरा अब हमेशा बुर्के में रहती हैं और सिर ढंककर रखती हैं। बाघहोउज गांव में लियोनोरा की ही तरह हजारों महिलाएं और उनके बच्चे हैं जिनके भविष्य का कुछ भी पता नहीं हैं ! लियोनोरा ने एक जर्मन पुरुष से शादी कर ली है। दोनों की शादी एक स्क्रीनिंग सेंटर में हुई जिस पर अब अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज का कब्जा है !
आतंकी की पत्नी बनकर करतीं घर का काम
लियोनोरा ने बताया कि वह जर्मन आतंकी मार्टिन लेम्के की तीसरी पत्नी बन गईं। फिर वह उसकी दो पत्नियों के साथ सीरिया आ गईं। सीरिया और ईराक के बड़े हिस्से पर साल २०१५ में आईएसआईएस ने कब्जा कर लिया था। लियोनोरा पहले सीरिया में आईएसआईएस की राजधानी राक्का में रहीं। हालांकि वह सिर्फ एक हाउसवाइफ ही थीं। लियोनोरा हमेशा घर पर रहतीं, खाना पकाती, सफाई करतीं और इस तरह के कामों में बिजी रहती थीं। सीरिया की कुर्दिश सेनाओं ने आईएसआईएस के कई आतंकियों को डिटेंशन सेंटर में रखा।
अमेरिका की गिरफ्त में पति
इसके बाद उनकी पत्नियों और बच्चों पर मुश्किल आ गईं। राक्का में पहले लियोनोरा की जिंदगी आसान थी लेकिन पश्चिमी सेनाओं के बढ़ते दखल ने मुश्किलें बढ़ा दी थीं। कुर्दिश सेनाओंवाली सीरियन फोर्सेज ने साल २०१७ में राक्का पर अपना नियंत्रण कर लिया। लियोनोरा ने बताया कि उस समय उन्हें रोज ही अपना घर बदलना पड़ता था। गुरुवार को अमेरिकी सेनाओं ने लियोनोरा के पति को हिरासत में ले लिया है।
अब पुरानी जिंदगी जीनी है लियोनोरा को
लियोनोरा ने बताया कि उनके पति ने आईएसआईएस में बतौर टेक्निशयन काम किया था। मार्टिन टेक्निकल सामान, कंप्यूटर से जुड़ा सामान बनाते और साथ ही साथ मोबाइल रिपेयरिंग का काम भी करते थे। मार्टिन की उम्र इस समय २८ वर्ष है। लियोनोरा ने कहा, ‘अब मैं अपने परिवार के पास जर्मनी जाना चाहती हूं क्योंकि मुझे अपनी पुरानी जिंदगी जीनी है !’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि यह मेरी बहुत ही बड़ी गलती थी !’
स्त्रोत : वन इंडिया