Menu Close

कुंभनगरी में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित फैक्ट प्रदर्शनी का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर !

अभीतक देश-विदेशों से आए ६ सहस्र श्रद्धालुआें ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन ! उनमें से कई श्रद्धालुआें ने समिति के कार्य में सहभागी होने की व्यक्त की इच्छा !

प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : कुंभपर्व के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कश्मीर और बांग्ला देश के हिन्दुआें के साथ किए गए भीषण अत्याचारों की वास्तविकता कथन करनेवाली फैक्ट प्रदर्शनी लगाई गई है । यहां के भूमा निकेतन पीठाधीश्‍वर मंडप में १५ जनवरी से यह प्रदर्शनी चल रही है । पिछले १५ दिनों में ६ सहस्र श्रद्धालुआें ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर समिति के कार्य में सहभागी होने की इच्छा व्यक्त की है । इस प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्‍चात कई नागरिकों ने अपने ही देश में अपने ही भाईयों को विस्थापित होना बाध्य होने से क्षोभ प्रकट किया ।

इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय कई नागरिकों को इसकी गंभीरता ध्यान में आई और उन्होंने उनके साथ कुंभपर्व में आए दूसरों को भी तुरंत भ्रमणभाष कर प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु बुला लिया । कुछ श्रद्धालु प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्‍चात उत्स्फूर्तता से अपने अन्य सहयोगियों को भी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए ला रहे हैं । कुछ श्रद्धालुआें ने प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि हमारे ही देश में हमारे ही हिन्दू भाईयों की यह स्थिति है, यह तो हमें ज्ञात ही नहीं था । समिति ने यह प्रदर्शनी लगाकर समस्त हिन्दुआें में जागृति लाने का बहुत अच्छा कार्य किया है । प्रदर्शनी देखते समय कुछ श्रद्धालुआें को रोना आता है, तो कुछ निशब्द बन जाते हैं ।

इस प्रदर्शनी को देखने के पश्‍चात कई श्रद्धालुआें ने उनके क्षेत्र में भी ऐसी प्रदर्शनी लगाने का अनुरोध कर उसके लिए आवश्य सहयोग देने की सिद्धता भी दर्शाई । इसमें विशेषरूप से मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश का मथुरा, साथ ही अन्य जनपदों के श्रद्धालुआें ने यह मांग की ।
अयोध्या के भुलामोर के बजरंग दल के अध्यक्ष डॉ. विजय शंकर दुबे ने कहा कि हम भी धर्मजागृति का कार्य कर रहे हैं; किंतु आपके पास जो जानकारी है, वह अधिक उपयुक्त है । उन्होंने अनेक फलकों के छायाचित्र भी खींचे, साथ ही अपने क्षेत्र में यह प्रदर्शनी लगाने का और समिति की ओर से यदि उनके क्षेत्र में ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, तो आजूबाजू के गांवो में स्वयं प्रधानता लेकर इस उपक्रम के प्रचार का आश्‍वासन दिया । कुंभपर्व देखने फ्रान्स से आए जॉन ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर कश्मीर की समस्या को गंभीरता के साथ समझकर लिया । उन्होंने एस्.एस्.आर्.एफ्. का संकेतस्थल देखकर कार्य में सहभागी होने की इच्छा व्यक्त की । विगत कुछ वर्षों से वे साधना के लिए भारत आए हुए हैं । एक ऑटोचालक प्रदर्शनस्थल के पास यात्रियों की यातायात कर रहा था । उसने प्रदर्शनी की उद्घोषणा सुनकर २ घंटों तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *