प्रयागराज (कुंभनगरी) : अग्नि अखाडा के महंत धर्मदास महाराज ने पत्रकारों के साथ चर्चा की । उस समय उन्होंने प्रतिपादित किया कि, ‘सरकार अयोध्या के राममंदिर का पुर्ननिर्माण कार्य शीघ्रता से करें, इसलिए हनुमान पाठ का अनुष्ठान हम कर रहे हैं । राममंदिर के पुर्ननिर्माण कार्य के नाम पर राजनीति करना अनुचित बात है । राममंदिर के नाम पर राजनीति कर लाभ ऊठानेवाले राजनीतिक लोगों
को हनुमानजी सद्बुद्धि प्रदान करें ।’
महंत धर्मदास महाराज ने आगे यह भी बताया कि, ‘हरि का कार्य करने के लिए संकल्प के साथ स्वच्छ चारित्र्य की भी आवश्यकता रहती है । श्रद्धा के साथ खिलवाह करने का अधिकार किसी को भी नहीं है । राजनीतिक नेताओं को रामंदिर के समान भावनात्मक सूत्रों पर वक्तव्य करते समय भान रखकर वक्तव्य करना चाहिए । हनुमान राम के दूत तथा संकटमोचन हैं । अतएव हनुमान की उपासना कर राममंदिर पर आई यह आपत्ति दूर करने की दृष्टि से हम हनुमान का पठन कर रहे हैं ।’
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात