कुंभपर्व प्रयागराज २०१९
प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : बंगाल का हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन शास्त्र धर्म प्रचार सभा की ओर से २ फरवरी को कुंभनगरी में ‘वर्णाश्रम’ विषयपर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया था । सभा के सदस्य श्रोवन सेन ने विचारगोष्ठी की प्रस्तावना की । उसके पश्चात हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि चारों वर्ण विराट पुरुष के शरीर के ४ भाग हैं । सनातन धर्म में मनुष्य को ईश्वरप्राप्ति हेतु विविध वर्ण एवं आश्रमों की व्यवस्था की गई है । मनुष्य ईश्वर के साथ एकरूप हो, यही इस व्यवस्था का उद्देश्य है । अध्यात्म में उन्नति के पश्चात मनुष्य वर्णातीत बन जाता है । सत्ययुग में केवल हंसवर्ण ही था अर्थात तब सभी लोग ‘मैं ही ईश्वर हूं’, इस सोहम्भाव में थे । मनुष्य के अधःपात के पश्चात वर्णव्यवस्था का उदय हुआ । अध्यात्म का अंगीकार करनेवालों को साधना कर पुनः वर्णातीत बनने का लक्ष्य पूर्ण करना चाहिए । इस अवसरपर शास्त्र धर्म प्रचार सभा के महासचिव डॉ. शिवनारायण सेन तथा प.पू. श्रीनिवास प्रपन्नाचार्य का भी मार्गदर्शन हुआ ।