पेण (जनपद रायगढ, महाराष्ट्र) : यहां के दादरबेडी गांव की संतोषीवाडी में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से एकवक्ता हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया । इस अवसरपर समिति की श्रीमती मोहिनी पांढरे ने ‘धर्मशिक्षा की आवश्यकता, हिन्दूसंगठन एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना’ विषयपर मार्गदर्शन किया । उन्होंने अपने मार्गदर्शन में धर्मशिक्षा की आवश्यकता, राष्ट्र-धर्मपर हो रहे आघात और हिन्दू राष्ट्र स्थापना के विषयपर उपस्थित धर्मप्रेमियों का उद्बोधन किया । इस सभा में ८५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
विशेष सहयोग : सभा के आयोजन में सर्वश्री संतोष नाईक, रमेश नाईक और रोहिदास नाईक ने सहयोग दिया ।