चेन्नई : यहां के हिन्दू संगठनों ने हाल ही में चुलाई, चेन्नई में बैठक कर ‘हिन्दू ऐक्य मुन्नानी’ (हिन्दू संयुक्त मोर्चा) के नेतृत्व में एकत्रितरूप से काम करने की नीतिपर चर्चा की । इस बैठक में भारत हिन्दू मुन्नानी, हिन्दू मक्कल मुन्नानी, अखिल इंडिया हिन्दू महासभा, अखिल इंडिया हिन्दू सत्य सेना, हिन्दू जनजागृति समिति आदि संगठनों ने भाग लिया । शिवसेना के श्री. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में यह बैठक की गई । इस बैठक में प्रत्येक संगठन के नेताआें को उनका मत व्यक्त करने का अवसर दिया गया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीमती सुगंधी जयकुमार, श्री. जयकुमार तथा पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रन् ने बैठक में भाग लिया । इस बैठक में विविध हिन्दू संगठनों के लगभग १०० नेता बैठक में सहभागी थे ।
इस अवसरपर श्री. राधाकृष्णन् ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना के विषय में मार्गदर्शन करनेवाले परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त की । उन्होंने हिन्दू नेताआें को प्रतिवर्ष गोवा में आयोजित अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में सहभागी होने का आवाहन किया । पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रनजी ने हिन्दुत्वनिष्ठों के लिए संगठितरूप से कार्य करने की आवश्यकता के विषय में मार्गदर्शन कर समष्टि साधना का महत्त्व विशद किया ।