अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि, भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं। एक प्रश्न के उत्तर में बाबा रामदेव ने सवालिया लहजे में कहा कि, राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या मक्का-मदीना में बनेगा।’ योग गुरु रामदेव ने गुजरात के नडियाद शहर में संतराम मंदिर द्वारा आयोजित एक योग शिविर में भाग लेने के लिए आए थे।
पत्रकारों से बात करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा वोट बैंक की राजनीति से जुड़ा नहीं है। रामदेव ने कहा, “राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कोई मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी में तो बनाने वाला नहीं है। ये निर्वित सत्य है कि राम की जन्मभूमि अयोध्या है और राम मात्र हिंदू ही नहीं बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं।”
स्त्रोत : न्यूज १८