कोची (केरळ) : यहां चेल्लानम के प्राचीन श्री मरुवान मंदिर में उत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं को प्रवचन के लिए आंमत्रित किया गया था । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कु. प्रणिता सुखठणकर ने ‘मंदिर के दर्शन का महत्त्व तथा शास्त्र’ ‘कुलदेवता तथा दत्त के नामजप का महत्त्व’ बताया । इस प्रवचन का लाभ १०० से अधिक लोगों ने ऊठाया । अधिकांश लोगों को विषय अच्छा प्रतीत हुआ । उन्होंने बताया कि, ‘हम भी प्रवचन के लिए आमंत्रित करेंगे ।’ इसी मंदिर में उत्सव के एक दिन पूर्व उपर्युक्त विषयों की फलक प्रदर्शनी आयोजित की गई थी ।