प्रयागराज (कुंभनगरी) : हरिद्वार के ‘ओम दीनदयाळ ट्रस्ट’ने कुंभमेले में धर्मकार्य हेतु पूरे देश से आए सनातन के साधक तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं के भोजन का प्रबंध किया । अतः हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे ने हालही में द्रस्टचे स्वामी ग्यानसिंहजी महाराज का पुष्पहार अर्पण कर तथा भेंटवस्तु देकर सन्मान किया । उस समय समिति के ओडिशा राज्य के समन्वयक श्री. प्रकाश मालोंडकर भी उपस्थित थे ।
स्वामी ग्यानसिंहजी महाराज कनखल, हरिद्वार के श्री पूज्य पंडित अवतारहरिजी महाराज के ‘ओम दीनदयाळ ट्रस्ट’ के कुंभ के अन्नछत्र
के संचालक हैं । वर्ष २०१३ के प्रयागराज के कुंभमेले में भी इस न्यास की ओर से साधकों को अन्नदान प्राप्त हुआ था ।
कुंभमेले में धर्मप्रसार के लिए सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मोरी मुक्ति चौक में अनुक्रम से ग्रंथप्रदर्शनी तथा
धर्मशिक्षण फलक प्रदर्शनी आयोजित की गई थी । साथ-साथ कुंभक्षेत्र में अनेक स्थानों पर ग्रंथप्रदर्शनी, हिन्दु राष्ट्र जागृति संपर्क अभियान,
हिन्दु अधिवेशन, स्वच्छ कुंभ सात्त्विक कुंभ अभियान इत्यादि अभियान आयोजित किए गए हैं । इस सेवा के लिए प्रयागराज में पूरे देश से सनातन के साधक तथा समिति के कार्यकर्ताएं उपस्थित हैं । इस बात का पता चलते ही स्वामी ग्यानसिंहजी महाराज ने साधकों को अन्नदान के लिए सहायता की । उनके इस सहकार्य के कारण ही धर्मकार्य में मूल्यवान सहायता प्राप्त हुई । सद्गुरु (डॉ.) पिंगळे ने स्वामीजी से भेंट कर संस्था के कार्य की जानकारी दी । संस्था का धर्मकार्य सुनकर महाराज ने संस्था के कार्य की प्रशंसा की तथा अपना मत व्यक्त किया कि, ‘वर्तमान में इस प्रकार के कार्य की अत्यंत आवश्यकता है ।’