प्रयागराज (कुंभनगरी) : सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कुंभनगरी में अनुक्रम से ग्रंथ एवं धर्मशिक्षण फलक प्रदर्शनी आयोजित की है । उसे हरिद्वार के कनखल के श्री पंचायती निर्मला अखाडा के श्री महंत स्वामी ज्ञानदेव सिंह महाराज ने भेंट दी । सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने पुष्पहार अर्पण कर उनका आदर किया । उस समय उन्होंने बताया कि, ‘वर्तमान में मुसलमान तथा ईसाई हिन्दुओं को दबोचने का प्रयास कर रहे हैं । भारत की स्थिती यह है कि, सर्व अधिनियम केवल हिन्दुओं के लिए हैं, अन्यों के लिए नहीं है । अब हमें कृष्णनीति का उपयोग कर जनता को जागृत करना पडेगा ।’
महंत स्वामी ज्ञानदेव सिंह महाराज ने आगे यह भी बताया कि, ‘सनातन संस्था के माध्यम से अच्छा कार्य किया जा रहा है । यह संस्कृति हमारी वैदिक सनातन संस्कृति है । इस प्रदर्शनी के माध्यम से सनातन धर्म की जानकारी सर्वसाधारण जनता को सहज ज्ञात होगी । हम ने
निर्मल अखाडा की अध्यक्षता के नीचे पांच प्रदशों में हिन्दू जनजागृति यात्राओं का आयोजन किया हैं । हम भी २५ वर्षों से यही कार्य कर रहे
हैं । मैं आप के साथ हूं ।’