नई देहली : सीरिया जाकर आईएसआईएस में शामिल होने वाली १९ साल की शमीमा बेगम से ब्रिटेन नागरिकता वापस लेगा। ये जानकारी शमीमा बेगम के परिवार के वकील ने दी है। शमीमा सीरिया में आईएसआईएस में शामिल हो गई थी और अब अपने बच्चे के साथ घर लौटना चाहती है। आईटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय ने शमीमा की मां को एक चिट्ठी भेजी है। साल २०१५ में अपने दो साथियों से साथ शमीमा आईएसआईएस में शामिल हो गई थी।
शमीमा ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया
कुछ दिनों पहले ही उसने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है। शमीमा ने ब्रिटिश अधिकारियों से अपील करते हुए कहा था कि ब्रिटेन में उसके बच्चे को पालने की अनुमति देकर उसपर दया दिखाएं। जबकि उसने आईएस में शामिल होने पर कोई अफसोस जाहिर नहीं किया था। शमीमा के दो अन्य दो बच्चों की कुपोषण के कारण मौत हो गई थी।
ब्रिटेन शमीमा से नागरिकता वापस लेगा
पिछले दिनों ही युद्ध की खबर देने वाले एक रिपोर्टर ने शरणार्थी शिविर में उसका पता लगाया था और तब देखा था कि वह गर्भवती है। उस वक्त शमीमा अपने अजन्मे बच्चे की सुरक्षा के लिए युद्ध क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए परेशान थी। परिवार के वकील ने बताया कि शनिवार को शमीमा ने तीसरे बच्चे को दिया हैं। शमीमा अपनी दो दोस्तों खदीजा सुल्ताना और अमीरा अबेस के साथ साल २०१५ में सीरिया चली गई थी जहां उसने आईएसआईएस ज्वाइन कर लिया था।
स्त्रोत : वन इंडिया