-
प्रयागराज कुंभपर्व में विविध संत-महंतों द्वारा सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की आेर से आयोजित प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात व्यक्त गौरवोद्गार !
-
भारतीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल एस्.पी. सिन्हा ने भी किया अवलोकन !
प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : राष्ट्रीय समाचारवाहिनी ‘सुदर्शन न्यूज’ के अध्यक्ष, निदेशक तथा मुख्य संपादक श्री. सुरेश चव्हाणके ने १६ फरवरी को कुंभनगरी में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की आेर से आयोजित ग्रंथ एवं धर्मशिक्षा फलक प्रदर्शनी का अवलोकन किया । इस अवसरपर उनके साथ भारतीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल एस्.पी. सिन्हासहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।
सनातन संस्था की देहली की प्रवक्ता कु. कृतिका खत्री ने उन्हें प्रदर्शनी की जानकारी दी । इस अवसरपर श्री. सुरेश चव्हाण के ने स्वयं मेजर जनरल एस्.पी. सिन्हा को धर्मशिक्षा फलकों की जानकारी दी । मेजर जनरल सिन्हा ने भी जिज्ञासा के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया । इस समय उन्होंने भूमा निकेतन मंडप में हिन्दू जनजागृति समिति की आेर से आयोजित कश्मीर एवं बांग्ला देश में हिन्दुआें के साथ किए गए अत्याचारों की वास्तविकता की जानकारी देनेवाली प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया । इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया तथा समिति के झारखंड एवं बंगाल राज्यों के समन्वयक श्री. शंभु गवारे भी उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात