Menu Close

जाल में फंसाकर नीलगाय काट रहे दो धर्मांध पकडे गए, कई फरार

कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र के ग्राम मिश्रौली स्थित बांध के समीप एक गन्ने खेत में नीलगाय काट रहे लोगों को ग्रामीणों ने घेर लिया। सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने दो आरोपियों को पकड लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने मांस को गड्ढे में पटवाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पथलहवा गांव निवासी असरफ अपने साथियों के साथ गुरुवार को शिकार करने के नाम पर मिश्रौली गांव के बंधे के समीप एक गन्ने के खेत में ले गया। जहां वह अपने साथियों के साथ मिलकर जाल में फंसे नीलगाय को काटने लगा। इसी दौरान उधर से क्रिकेट मैच खेलने जा रहे संजय यादव, घनश्याम, रंजीत, गोलू श्रीवास्तव, दशरथ चौधरी, अतुल को इसकी भनक लग गई।

सभीने नीलगाय काट रहे लोगों को घेर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर एसओ खड्डा अनुज कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। मौका देख अन्य आरोपी फरार हो गये, जबकि अमजद व रईश निवासी बैराटोला (हनुमानगंज) को पुलिस ने काटे गये मांस के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने मांस को गड्ढा खोदकर पटवा दिया। पकड़े गये दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।

स्त्रोत : लाइव हिन्दुस्तान

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *