Menu Close

शाकाहारी को खिला दिया बीफ वाला पिज्जा

नाराज व्यक्ति का दर्द, हम गायों की पूजा करते हैं !

अगर आप शुद्ध शाकाहारी है आैर अपको पिज्जा पसंद है तो यह खबर आपकी आखें खोलनेवाली है। हम कर्इ एेसे फास्ट फुड खाते है जो शुध्द शाकाहारी है एेसा कहकर हमारे हाथ में थमाए जाते है। परंतु क्या वे असल में शाकाहारी होते है ? घटना इंग्लैंड के मिडलैंड की है जहां एक भारतीय मूल के शुद्ध शाकाहारी व्यक्ति को पिज्जा कंपनी ने बीफ पिज्जा परोस दिया। गलती से उस व्यक्ति ने पिज्जा का एक निवाला खाने के बाद रेस्टोरेंट स्टाफ को जमकर खरी खोटी सुनाई। मामला इंग्लैंड के मिडलैंड क्षेत्र का है। दरअसल अभिषेक नाम के व्यक्ति अपनी पत्नी प्रेरणा गोयल  के साथ नॉटिंघम के पिज्जा हट गए थे। वहां जाने के बाद उन्होंने बुफे ऑप्शन चुना जिसमें वेज और नॉन वेज पिज्जा दोनों शामिल था। इस दौरान स्टाफ ने कहा कि हरे रंग के निशान वाले पिज्जा वेज हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उन्हीं पिज्जा में नॉन वेज पिज्जा भी था। इस पर अभिषेक ने कहा कि मैंने अपने जीवन में अबतक मांस नहीं खाया था लेकिन इस घटना के बाद मुझे बहुत बुरा लग रहा है।

स्थानीय समाचार पत्र से बातचीत करते हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक ने कहा। मुझे यह सोचकर काफी बुरा लग रहा है कि मैंने बीफ खा लिया। मेरे धर्म में बीफ खाने की मनाही है और हम गाय की पूजा करते हैं। इस घटना के बाद अभिषेक और उनकी पत्नी ने कहा कि हमें बहुत बुरा लग रहा है हम फिर कभी इस जगह पर खाना खाने नहीं आएंगे। भारतीय ने कहा कि मुझे अंदाजा है कि गैरइरादतन यह पैकेट इसमें मिल गया होगा लेकिन स्टाफ ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि सभी हरे रंग वाले पिज्जा वेजिटेरियन पिज्जा हैं। मैं चाहता हूं कि और लोग भी इसके बारे में जाने की यह सिस्टम पूरी तरह से परफेक्ट नहीं है। मैंन नहीं चाहता कि ऐसा किसी और के साथ कभी हो।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *