Menu Close

वाघबकरी चायके विज्ञापनमें श्री गणेश एवं शिवाजी महाराजके चित्रोंका अनुचित प्रयोग


  • हिंदुओ, आपके श्रद्धास्थानोंका व्यवसायके लिए उपयोग करनेवाले आस्थापनों एवं उनके उत्पादोंका बहिष्कार करें !
  • हिंदु जनजागृति समिति एवं वारकरियोंद्वारा विरोध

अमरावती (महाराष्ट्र), १६ मार्च (वृत्तसंस्था) – ‘वाघ बकरी’ नामसे बाजारमें उपलब्ध चायके विज्ञापनके लिए श्री गणेश एवं छत्रपति शिवाजी महाराजके चित्रोंका अनुचित प्रयोग किया गया है । महाराष्ट्र वारकरी महामंडल एवं हिंदु जनजागृति समितिने इसका विरोध किया है । उन्होंने संबंधित आस्थापनसे इस विज्ञापनको हटानेके लिए अनुवर्ती प्रयास किए, जिसे आस्थापनद्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है । महाराष्ट्र वारकरी महामंडलके अमरावती जनपदाध्यक्ष ह.भ. प. श्यामसुंदर निचीत महाराज एवं हिंदु जनजागृति समितिके श्री. हेमंत खत्रीने इस आस्थापनके कार्यालयमें संपर्क कर विरोध किया ।

श्री. खत्रीने ‘गुजरात टी प्रोसेसर एंड पैकर्स  लिमिटेड’के कर्णावतीके (अहमदाबादके) कार्यालयमें महाराष्ट्रके विज्ञापन प्रबंधक मौलिक शेलटको संपर्क किया तो बताया गया कि विभिन्न जनपदोंमें (जिलोमें) लगाए गए विज्ञापन निरस्त करनेके लिए उन्हें एक दिनकी कालावधि लगेगी । तदुपरांत इस विषयमें दो-तीन बार अनुवर्ती प्रयास करनेपर उन्होंने कहा, ‘‘ हम निश्चितरूपसे इस विज्ञापनको  निरस्त करनेवाले हैं’’ परंतु प्रत्यक्षमें उन्होंने विज्ञापन निरस्त नहीं किया । तदोपरांत आस्थापनकी ओरसे विदर्भ बिक्री अधिकारी तुषार गंधेने भ्रमणभाष कर श्री. हेमंत खत्रीको समझाया कि इस विज्ञापनकी समयमर्यादा समाप्त होनेमें आठ दिन शेष हैं । तदुपरांत हम यह विज्ञापन हटानेवाले ही हैं । (हिंदुओ, ऐसे जन्महिंदु ही हिंदु धर्मके खरे बैरी हैं ! ऐसे लोगोंको वैधानिक मार्गसे पूछें ! – संपादक)

धर्माभिमानी हिंदु आगे दिए पतेपर विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं

गुजरात टी प्रोसेसर ऐंड पैकर्स लिमिटेड, कर्णावती
१. मौलिक शेलट, महाराष्ट्र विपणन प्रबंधक
भ्रमणभाष क्र. : ०९६२४७९०४००,
दू.क्र. : (०७९) ६६०६६२२२
इ-मेल : [email protected]

२. तुषार गंधे, विदर्भ बिक्री अधिकारी
दूरभाष क्र. : ०९००४४७८३८४,
दू.क्र. कार्यालय : (०७९) २६४०९६३१,२६४०९६३२, २६४०९६३३, २६४०९६३४, २६४०९६३५, २६४०९६३६
फैक्स क्र. : (०७९) २६४०९६४०

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *