पंढरपुर (महाराष्ट्र) के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में अनुशासनहीन निर्माणकार्य करनेवाले एवं श्री साई संस्थान का प्रसाद बनाने का ठेका फर्जी (छद्म) प्रतिष्ठान को देनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई करें ! – श्री. किरण दुसे, हिन्दू जनजागृति समिति
कोल्हापुर : हाल ही में पंढरपुर के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में किए गए अनुशासनहीन निर्माणकार्य के कारण मंदिर की वास्तु को ही धोखा उत्पन्न हो गया है एवं शिरडी के श्री साईबाबा संस्थानद्वारा प्रसाद के लड्डू बनाने का ठेका एक फर्जी प्रतिष्ठान को दिया गया है !
श्री विठ्ठल मंदिर के प्राचीन छत पर डाला गया स्लैब और कई स्थानों पर किए गए अयोग्य निर्माणकार्य कैसे किए गए ?, शिरडी के श्री साईबाबा संस्थान की ओर से प्रसाद के लड्डू बनाने का ठेका फर्जी प्रतिष्ठान को कैसे दिया गया ? और शासनद्वारा नियुक्त समिति के यह ध्यान में क्यों नहीं आया ? अथवा इस ओर जानबूझकर अनदेखी की गई ? शासनयंत्रणा में हो रहा इस प्रकार का भ्रष्टाचार और ढीलापन अब प्रशासनिक मंदिर समितियों में भी फैल गया है, यह गंभीर है !; इसलिए इन दोनों प्रकरणों की जांच की जाए और दोषियों के विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए। इस समस्या का मूल मंदिर सरकारीकरण की नीति में होने के कारण राज्य में सरकारीकरण किए गए मंदिरों को सरकारी चंगुल से मुक्त कर उन्हें भक्तों के हाथ में सौंपा जाना चाहिए। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. किरण दुसे ने ऐसी मांग की।
२७ फरवरी को यहां आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर शिवसेना करवीर तहसिलप्रमुख श्री. राजू यादव ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया।
अन्य मान्यवरोंद्वारा व्यक्त किये गए मनोगत . . .
१. श्री. रामभाऊ मेथे, शिवसेना : देश के विभाजन के समय मुसलमानों के लिए पाकिस्तान बनाया गया; किंतु वर्तमान में भारत में पाकिस्तान से भी १० गुना अधिक मदरसे हैं ! एक आतंकी हमारे ४४ सैनिकों को मार डालता है। उत्तर प्रदेश के ४६ मदरसों ने सरकार को अपनी जानकारी नहीं दी है। अतः भारत में चलाए जा रहे मदरसोंपर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए !
२. श्री. किशोर घाटगे, अध्यक्ष, संजय गांधी निराधार योजना : भारत पर आक्रमण करनेवाले आतंकियों को भारत से ही सहायता मिलती है ! मदरसों से जिहादी बनते हैं और उससे भारत में अशांति है !
३. श्री. संभाजी साळुंखे, सेवाव्रत प्रतिष्ठान : पाकिस्तान जैसा खुला शत्रु अच्छा; परंतु देशांतर्गत छिपे हुए शत्रुओं का निर्दालन भी अत्यावश्यक है ! भारत अब गांधीवादी नहीं रहा, अपितु अब वह स्वातंत्र्यवीर सावरकरवादी बन गय है; इसलिए इसके आगे ‘जैसे को तैसा’ उत्तर दिया जाएगा !
उपस्थित मान्यवर
शिवसेना के श्री. धर्माजी सायनेकर, हिंदु महासभा के जिलाध्यक्ष श्री. मनोहर सोरप, महिला आघाडी की श्रीमती दीपाली खाडये, श्रीमती सुवर्णा पोवार, पतित पावन संगठन के जिलाध्यक्ष श्री. सुनील पाटील, हिन्दू एकता आंदोलन के महाराष्ट्र प्रांत उपाध्यक्ष श्री. दिलीप भिवटे, वन्दे मातरम् युथ ऑर्गनायझेशन के श्री. अवधूत भाटये
आंदोलन में की गई अन्य मांगें :
१. हिन्दुओं की निर्घृण हत्याओं की केंद्रीय अन्वेषण विभागद्वारा व्यापक जांच की जाए। !
२. आतंकवाद का मूल स्त्रोत रहे मदरसे और आतंकी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए !
३. धर्मांधोंद्वारा दी गई धमकियों के कारण विस्थापित जमशेदपुर के हिन्दू परिवारों का पुनर्वास कर उन्हें सुरक्षा दी जाए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात