नागपुर : हालही में यहां हुडकेश्वर नाका के हनुमान मंदिर के सभागृह में हिन्दु राष्ट्र-जागृति सभा संपन्न हुई । इस सभा में सनातन संस्था की अधिवक्ता (श्रीमती) वैशाली परांजपे तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग बिंड ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया । इस सभा को राष्ट्रप्रेमी तथा धर्मप्रेमी नागरिकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ ।
इस समय सनातन संस्था की अधिवक्ता (श्रीमती) वैशाली परांजपे न बताया कि, ‘‘साधना एवं धर्माचरण के कारण ईश्वर की कृपा संपादनकर सकते हैं तथा संतों के आशीर्वाद प्राप्त होते हैं; अतः प्रत्येक हिन्दु को साधना करना आवश्यक है ।’’
साथ ही उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग बिंड ने बताया कि, ‘‘प्रत्येक क्षेत्र में स्थित अनिष्ट प्रवृतियों को प्रतिबंधित करना चाहिए । शिवराय के मावळे होकर हिन्दु राष्ट्र निर्माण करने की प्रतिज्ञा सभी को करनी चाहिए ।’’
क्षणिकाएं : सभा के पश्चात् बैठक में वृद्ध धर्मप्रेमी अधिक थे; किंतु उन्होंने उत्स्फूर्त रूप से धर्म की जानकारी प्राप्त करने के लिए धर्मशिक्षण आरंभ करने की मांग की ।
सहकार्य : मंदिर के न्यासियों ने सभास्थल तथा बिजली का प्रबंध निःशुल्क रूप में किया ।