बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया एक बार फिर से विवादित बयान दिया हैं। इस बार उन्होंने टीका (माथे का तिलक) लगाने वाले लोगों को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।
कर्नाटक के बादामी में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं उन लोगों से बहुत डरता हूं जो कुमकुम या भस्म का लंबा टीका लगाते हैं।’ सोशल मीडिया पर सिद्धारमैया के इस बयान के विरोध में #SelfieWithTilak का ट्रेंड चलाया जा रहा है। जिसमें लोग अपना तिलक लगाया हुआ फोटो पोस्ट कर सिद्धारमैया के इस बयान का जमकर विरोध कर रहे हैं। कुछ लोगों ने राहुल गांधी की टीका के साथ फोटो शेयर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को घेरने की कोशिश की है।
#WATCH Former Karnataka CM and Congress leader Siddaramaiah, says, "I am scared of people who put long tikas with kumkum or ash", at an event, in Badami, Karnataka, yesterday pic.twitter.com/2UMjVI3DkL
— ANI (@ANI) March 6, 2019
बता दें कि, सिद्धारमैया पहले भी विवादों में रहे हैं। पिछले महीने ही सिद्धारमैया द्वारा एक महिला के साथ अभद्रता करने और उसे सरेआम धमकाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स