Menu Close

गिरनार के अनंत विभूषित श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर श्री महेंद्रानंदगिरीजी महाराज से भेंट

श्री महेंद्रानंदगिरीजी महाराज का दर्शन लेते हुए दाईं ओर से श्री. संतोष आळशी एवं श्री. सुहास गरुड

गिरनार (जुनागड, गुजरात) : यहां के श्री पंचदशनाम पुराना अखाडा के अनंत विभूषित श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर श्री महेंद्रानंदगिरीजी महाराज से हिन्दू जनजागृति समिति के गुजरात समन्वयक श्री. संतोष आळशी, समिति के कार्यकर्ता श्री. सुहास गरुड एवं श्री. गजानन नागपुरे ने भेंट ली। सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य को महाराज ने आशीर्वाद दिए। महाराज ने गुजराती मासिक सनातन प्रभात का वाचन किया।

महाराज ने की सनातन संस्था के कार्य को सहायता

गिरनार के सुप्रसिद्ध मुचकुंद गुंफा में महाराज का आश्रम है। सनातन की साधिका श्रीमती शिल्पा पाटिल महाशिवरात्री के अवसर पर सनातन की ग्रंथ प्रदर्शनी आयोजित करने की अनुमती लेने के लिए महाराज के पास गई थी। किंतु उस समय महाराज भ्रमणयात्रा पर थे। अपितु उन्होंने दूरभाष कर साधकों की निवास व्यवस्था एवं भोजन का पूरा प्रबंध आश्रम में किया।

ग्रंथ प्रदर्शनी को जिज्ञासुओंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद

ग्रंथप्रदर्शनी का लाभ ऊठाते हुए जिज्ञासु

२७ फरवरी से ४ मार्च की कालावधी में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गिरनार पर्वत के नीचे श्री भवनाथ महादेव का मेला आयोजित किया जाता है। अर्धकुंभ के उपलक्ष्य में इस मेले का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर संपूर्ण गुजरात से लक्षावधी श्रद्धालु यहां आते हैं। उस समय लगाई गई सनातन की ग्रंथ प्रदर्शनी को अनेक जिज्ञासुओं ने भेंट देकर आध्यात्मिक जानकारी प्राप्त की। साथ ही ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों का लाभ भी ऊठाया !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *