Menu Close

कर्नाटकके मंदिरमें उगादी (गुढीपाडवा)का त्यौहार एक धार्मिक दिनके रूपमें मनाएंगे

फाल्गुन शुक्ल १०, कलियुग वर्ष ५११४

बेंगळुरू, (कर्नाटक) – कर्नाटक शासनके धार्मिक संस्थानद्वारा ४ फरवरीके दिन एक परिपत्रक प्रसिद्ध कर अपने अधिकार क्षेत्रमें आनेवाले राज्यके लगभग ३० सहस्र मंदिरोंको उगादी (गुढीपाडवा) नामक त्यौहार, एक धार्मिक दिनके रूपमें मनानेका आदेश दिया है । धार्मिक विभागके मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारीजीने यह इतिवृत्त दिया है । उगादी (गुढीपाडवा) नामक त्यौहार किसी भी देवतासे संबंधित नहीं है । इस दिन सभीको गुड एवं कडुनीम बांटा जाता है । यह त्यौहार धार्मिक दिनके रूपमें मनाते समय मंदिरोंमें विशेष पूजाविधीका आयोजन किया जाएगा; इस प्रकारकी जानकारी धार्मिक संस्थाके प्रमुखद्वारा दी गई । राज्यके धार्मिक संस्थाके पुजारीको पहले जो १२ सहस्त्र रूपये मानधनके रूपमें दिए जाते थे; उस राशीको बढाकर प्रतिवर्ष २४ सहस्त्र रू. कर दिया है । क्या इसका लाभ राज्यके २६ सहस्र ९८८ मंदिरोंके पुजारियोंको मिलेगा ?

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *