कर्जत (रायगड) : २८ फरवरी को सायंकाल ५ बजे यहां की ग्रामदेवता धापया मंदिर के सभागृह में व्याख्यान आयोजित किया गया था । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. नरेंद्र सुर्वे ने मार्गदर्शन किया कि, ‘जीवन में धर्माचरण का अनन्यसाधारण महत्त्व है; किंतु हिन्दुओं को धर्मशिक्षण देने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है । परिणामस्वरूप आज हिन्दुओं में धर्माचरण का अभाव है । जीवन में आनेवाली समस्याओं का सामना समर्थपूर्वक करने के लिए धर्माचरण करना आवश्यक है । धर्मग्रंथ में इस संदर्भ में मार्गदर्शन किया है ।’ इस मार्गदर्शन का लाभ ६१ धर्माभिमानी हिन्दुओं ने ऊठाया ।
सहकार्य
१. कर्जत के नगरसेवक श्री. महेंद्र चंदने ने मंदिर के सभागृह का प्रबंध निःशुल्क मात्रा में किया ।
२. भिसेगांव के सनातन के वाचक तथा धर्माभिमानी श्री. अमोल हजारेने चार दिन के पानी का प्रबंध किया ।
विशेषताएं
श्री. अभिनव कोडगिरे की पत्नी की केवल कुछ घंटो पश्चात् शस्त्रकर्म होनेवाली थी; अपितु वे इस व्याख्यान के लिए अंत तक उपस्थित रहें । साथ ही उन्होंने यह बताया कि, ‘मैं पाठशालाओं में क्रांतिकारकों की फलकों की प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए सहायता करूंगा ।’