श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोशल मीडिया पर अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट किये जाने से दुखी होकर एक लडकी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा जिले के मुर्रन इलाके में रहने वाली इस लडकी ने बृहस्पतिवार की रात अपने घर पर कुछ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आरोपी मुदसिर अहमद खांडे को लडकी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। लडकी की उम्र की जानकारी अभी नहीं मिली है।
प्रवक्ता ने कहा कि लडकी के माता-पिता ने आरोप लगाया कि मुदसिर अहमद ने उनकी बेटी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिससे वह यह कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो गई।
उन्होंने बताया कि लडकी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
स्त्रोत : झी न्युज