Menu Close

थोपुंपडी (कोची, केरल) में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में व्याख्यान

व्याख्यान में उपस्थित जिज्ञासु महिलाएं

कोची : थोपुंपडी (कोची) के श्री घंटाकरनन मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में व्याख्यान लिया गया । इस मंदिर में प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जानेवाली विशेष पूजा के कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताआें को ‘महाशिवरात्रि का महत्त्व’ विषयपर व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया था ।

समिति की कु. अदिती सुखटणकर ने विषय रखा । उसमें उन्होंने भगवान शिवजी की विशेषताएं, ‘शिव’ नाम का अर्थ, शिवजी की अर्धपरिक्रमा करने का कारण, महाशिवरात्रि के समय भगवान शिवजी के नामजप का महत्त्व आदि के विषय में जानकारी दी । लगभग ३५ जिज्ञासु महिलाआें ने इस प्रवचन का लाभ उठाया । कार्यक्रमस्थलपर सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित ग्रंथ और सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *