भाजपा विधायक प्रा. (श्रीमती) मेधा कुलकर्णी की विधि आयोग एवं धर्मादाय आयुक्त को पत्र भेजकर मांग
मुंबई : पुणे (कोथरूड चुनावक्षेत्र) की भाजपा विधायक प्रा. (श्रीमती) मेधा कुलकर्णी ने विधि आयोग एवं धर्मादाय आयुक्त को पत्र लिखकर प्रभादेवी के श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट में हुए भ्रष्टाचार का व्यापक अन्वेषण कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है । हिन्दू विधिज्ञ परिषद ने विधायक श्रीमती मेधा कुलकर्णी को श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट में किए गए घोटाले के कागदजन्य प्रमाण सौंपे थे । इन प्रमाणों के आधारपर विधायक श्रीमती मेधा कुलकर्णी ने यह मांग की है ।
श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट भ्रष्टाचारविरोधी क्रियान्वयन समिति ने फरवरी २०१८ में पत्रकार परिषद लेकर श्री सिद्धिविनायक मंदिर न्यास में किया गया घोटाला उजागर किया है । हिन्दू जनजागृति समिति ने मंदिर समिति ने शासन द्वारा निहित आकृतिबंध की अपेक्षा शासन की अनुमति के बिना अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति कर देवस्थान की संपत्ति की लूट का आरोप लगाया है । इससे पहले हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मुख्यमंत्री और विधि एवं न्याय विभाग को इस संदर्भ में कागदजन्य प्रमाण सौंपे गए हैं ।