वेंगुर्ले : नगर में पीर का दर्गा क्षेत्र की श्रीमती एलिजा कैजेंटीन फर्नांडिस अपने सहयोगियों के साथ यहां के असहाय, निर्धन और भोलेभाले हिन्दू लोगों को लालच दिखाकर और उनके साथ धोखाधडी कर उन्हें ईसाई धर्म का स्वीकार करने के लिए प्रेरित कर रही हैं । इस विषय में उन्हें पूछे जानेपर वे उठपटांग उत्तर देती हैं । सामाजिक शांति बनाए रखने के लिए हिन्दुआें के इस धर्मांतरण को रोकना आवश्यक है । ये घटनाएं ऐसी ही चलती रहीं, तो उससे आनेवाले समय में समाज में धार्मिक तनाव उत्पन्न हो सकता है । एक उत्तरदायी नागरिक के रूप में हम इस घटना की ओर आपका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं । अतः इस प्रकरण की व्यापक जांच कर श्रीमती फर्नांडिस के विरुद्ध कार्यवाही की जाए । वेंगुर्ले तहसील भाजपा अध्यक्ष बाळू देसाईसहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने पुलिस अधीक्षक से यह मांग की है । यहां के पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक शशिकांत खोत को इस मांग का ज्ञापन सौंपा गया ।
इस अवसरपर हिन्दू भाईयों ! समय रहते ही सतर्क रहें ! किसी भी प्रकार के लालच की बलि न चढें ! का आवाहन किया गया । इस अवसरपर भाजपा पदाधिकारी, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता, सनातन संस्था, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघसहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इस अवसरपर धर्मांतरण के विषय में बताए गए अन्य कुछ सूत्र :
१. एक विशिष्ट दिन को बडी मात्रा में मांसाहारी भोजन बनाकर हिन्दुआें को भोजन का निमंत्रण दिया जाता है और उसके साथ ही अन्य वस्तुआें का लालच दिया जाता है ।
२. धर्मांतरण करनेवाले प्रोटेस्टंट अर्थात मिशनरी हैं । वे भोलेभाले निर्धन हिन्दुआें के धर्मांतरण का प्रयास करते हैं ।
३. कुछ लोगों से यह जानकारी मिली है कि विगत १ वर्ष से धर्मांतरण का यह कार्य चल रहा है । ये लोग प्रत्येक रविवार को विशिष्ट स्थानपर इकट्ठा होते हैं और वहां धर्मांतरण किया जाता है ।
४. इस प्रकरण में कुछ गणमान्य व्यक्ति, साथ ही कुछ शिक्षकों के नाम भी चर्चा में हैं । आनेवाले कुछ दिनों में हम उनके भी नाम उजागर करेंगे ।
५. हमें सर्वधर्मसमभाव स्वीकार है; किंतु हमारे आसपास धर्मांतरण की घटनाएं होती हों, तो आप ‘लाईव महाराष्ट्र’ से संपर्क करें । हम इन घटनाआें के विरुद्ध आवाज उठाएंगे ।