कोल्हापुर: हिन्दू धर्म में मनाए जानेवाले विविध त्योहार, उत्सव तथा व्रतों का अध्यात्मशास्त्र है । महिलाआें ने धर्माचरण किया, तो उनके साथ समाज भी सुखी होगा । हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती साधना गोडसे ने यह मार्गदर्शन किया । भागीरथी महिला मंडल की ओर से १० मार्च को पाचगांव विद्यालय के निकट के ऋषिकेश पार्क में हल्दी-कुंकुम समारोह का आयोजन किया गया था, उसमें मार्गदर्शन करते हुए वे ऐसा बोल रही थीं । इस मार्गदर्शन में श्रीमती गोडसे ने गोद कैसे भरें ?, कुलदेवता के नामजप का महत्त्व, कुंकुम लगाने का महत्त्व के साथ अन्य धार्मिक कृत्यों का महत्त्व विशद किया । इस समारोह में ४५० महिलाएं उपस्थित थीं । भागीरथी महिला संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अरुंधति धनंजय महाडिक ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया ।