धुळे,: हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से स्थानीय हिन्दू धर्मप्रेमियों की सहायता से धुळे में नदी, मंदिर तथा पेडों के नीचे फेंकी गई देवताआें की मूर्तियां, चित्र तथा संतों के छायाचित्रों का पानी में विसर्जन किया गया । इस अवसरपर कालिका माता मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर तथा गणपति मंदिरे इन मंदिरों के बाहर रखी गई खंडित मूर्तियों का हाथी दह में विसर्जन किया गया । इस उपक्रम के माध्यम से हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता तथा हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री सचिन वैद्य, पंकज बागुल, दर्शन बागुल, संतोष मराठे, भूषण बागुल, अनिरुद्ध कुलकर्णी, शेखर कुळकर्णी, पुनित वराडे, गोपाल शर्मा, भईया माळी, प्रवीण दडपे, गणेश दडपे, संजय देवरे, सागर जोशी, प्रीतेश अगरवाल, भूषण दशपुते, चेतन जगताप, जे.बी. मोदी, दिलीप कुलकर्णी आदि धर्मप्रेमियों ने समाज को धर्मशिक्षा देने का प्रयास किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति तथा समस्त धर्मप्रेमियों ने धुळे के समस्त हिन्दू भाईयों को अपने-अपने परिसर में इस प्रकार से रखी गई मूर्तियां तथा छायाचित्रों का इस प्रकार से पानी में विसर्जन कर देवता एवं संतों के होनेवाले अनादर को रोकने का आवाहन किया है ।