Menu Close

महिलाआें का व्यक्तित्त्व आदर्श होगा, तो अगली पीढी आदर्श बनेगी ! – श्रीमती प्रगति मामीडवार

गढचिरोली (महाराष्ट्र) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘महिला सक्षमीकरण’ विषयपर व्याख्यान !

गढचिरोली : नारी तो ईश्‍वर द्वारा समाज को दी गई अनमोल देन है । नारी में विद्यमान प्राकृतिक सद्गुण एवं कुशलता के कारण यह विविध भूमिकाआें का योग्य प्रकार से निर्वहन करती है । ‘माता’ की भूमिका के कारण नारी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है । इस दायित्व का निर्वहन करते समय उसे एक अच्छी तथा सुसंस्कारित पीढी को बनाने का अवसर प्राप्त होता है । महिलाआें का व्यक्तित्त्व आदर्श होगा, तो उससे अगली पीढी भी आदर्श बनेगी । उसके लिए महिलाआें को आदर्श व्यक्तित्त्व रानी लक्ष्मीबाई, राष्ट्रमाता जिजाऊ जैसी ऐतिहासिक भारतीय वीरांगनाआें के संदर्भ में, साथ ही आज की आधुनिक कर्तृत्ववान महिलाआें का अनुकरण करना चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती प्रगति मामीडवार ने ऐसा प्रतिपादित किया ।

यहां के सावित्रीबाई फुले प्राथमिक विद्यालय में महिला दिवस के उपलक्ष्य में अभिभावक और महिलाआें के लिए आयोजित कार्यक्रम में ‘महिला सक्षमीकरण’ विषयपर वे ऐसा बोल रही थीं । २५ महिलाआें ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया । मार्गदर्शन के पश्‍चात सभी महिलाआें ने मार्गदर्शन अच्छा होने की बात कही ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *