हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श होली कैसे मनाएं, अभियान’ !
महाराष्ट्र में नंदुरबार, सांगली, कोल्हापुर एवं मिरज में प्रस्तुत किए गए ज्ञापन
नंदुरबार : होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर घटनेवाले अपप्रकार प्रतिबंधित करने के लिए प्रतिवर्ष हिन्दू जनजागृति समिति जनप्रबोधन अभियान आयोजित करती है। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १८ मार्च को पुलिस अधीक्षक श्री. संजय पाटिल को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस ज्ञापनद्वारा ऐसी मांग की गई कि, ‘अपप्रकार करनेवालों पर कडी कार्रवाई करें, होली का त्योहार धर्मशास्त्रानुसार मनाएं, साथ ही इस कालावधी में पुलिस सुरक्षा पथक सिद्ध रखें !’
इस समय स्वदेशी जागरण मंच के श्री. कपिल चौधरी के साथ समिति के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
सांगली/कोल्हापुर : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सांगली एवं कोल्हापुर में जिला प्रशासन एवं पुलिस को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए। उस समय ऐसी मांग की गई कि, ‘होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर घटनेवाले अपप्रकार प्रतिबंधित करें एवं महिलाओं की सुरक्षा का प्रंबध करें !’ कोल्हापुर जिले में शाहुवाडी के नायब तहसिलदार श्री. विजय जमादार एवं पुलिस थाने में कर्मचारी श्री. श्रीधर सावंत को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस समय श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. सचिन चौगुले, धर्मप्रेमी श्री. रमेश पडवळ, श्री. हैबत सोने के साथ हिन्दू जनजागति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन के साधक उपस्थित थे।
शिरोळ में, तहसिलदार श्री. गजानन गुरव को एवं पुलिस थाने में पुलिस अंमलदार श्रीमती देसाई को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
सांगली : जत तहसिलदार श्री. सचिन पाटिल को, हरिपुर में सरपंच श्री. विकास शंकर हणबर को, संगमेश्वर देवस्थान के न्यासी श्री. उमाकांत बोंद्रे एवं संगमेश्वर देवस्थान के अध्यक्ष श्री. परशुराम शेरीकर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
मिरज के प्रांत कार्यालय में भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
यहां देखें, ‘आदर्श होली कैसे मनाएं : होली एवं रंगपंचमी’ संबंधी विस्तृत जानकारी !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात