Menu Close

धर्मकार्य के साथ साधना करने से आदर्श हिन्दू राष्ट्र संगठक बन सकता है ! – संदीप शिंदे

सनातन आश्रम, रामनाथी (गोवा) में हिन्दू राष्ट्र संगठक कार्यशाला का आरंभ

धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन करते हुए श्री. संदीप शिंदे

रामनाथी (गोवा) : छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना की । ऐसे छत्रपति शिवाजी महाराज तथा उनके सैनिकों के गुणों को अपनाकर हमें भी हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु कार्य करना है । इस कार्य को करते समय हमें साधना कर ईश्‍वरीय अधिष्ठान प्राप्त करना है । धर्मकार्य करते समय साधना करने से उससे आदर्श हिन्दू राष्ट्र संगठक बन सकता है । सनातन अध्ययन केंद्र के समन्वयक श्री. संदीप शिंदे ने ऐसा प्रतिपादित किया । यहां के सनातन आश्रम में १५ मार्च को हिन्दू राष्ट्र संगठक कार्यशाला का आरंभ हुआ । इस कार्यशाला में प्रास्ताविक करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसरपर ६६ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त सनातन प्रभात नियतकालिकों के सूमह संपादक श्री. नागेश गाडे भी उपस्थित थे । इस कार्यशाला में कर्नाटक, महाराष्ट्र एवं गोवा राज्य के धर्मप्रेमी भाग ले रहे हैं । १७ मार्च को इस कार्यशाला का समापन हुआ ।

कार्यशाला के प्रारंभ में सनातन पुरोहित पाठशाला के पुरोहित श्री. चैतन्य दीक्षित एवं श्री. ईशान जोशी ने शंखनाद कर वेदमंत्र का पाठ किया । उसके पश्‍चात ६३ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त कु. वैष्णवी वेसणेकर ने उपस्थित धर्मप्रेमियों से भावार्चना करवा ली ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *