मुंबई, : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से वांद्रे के तहसील कार्यालय में होली एवं रंगपंचमी की अवधि में होनेवाली अप्रिय घटनाआें को रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । इस समय तहसीलदार की ओर से कार्यालय के श्री. राजेंद्र बोरकर ने इस ज्ञापन का स्वीकार किया । इस ज्ञापन में होली की अवधि में महिलाआें की सुरक्षितता का ध्यान रखने की, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, साथ ही प्रतिबंधित रासायनिक रंगों के विक्रयपर प्रतिबंध लगाने की, जलाशयों का प्रदूषण रोकने की तथा बलपूर्वक रंग फेंककर रंगों के गुब्बारे मारनेवालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई ।
इस अवसरपर धर्मप्रेमी श्रीमती मीना बोरकर, श्रीमती रश्मी पेडणेकर, श्रीमती वैभवी नाईक, साथ ही समिति के श्री. मंजुनाथ पुजारी उपस्थित थे । इसी प्रकार के ज्ञापन वांद्रे पुलिस थाना और नालासोपारा (पश्चिम) पुलिस थाने में भी सौंपे गए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात