चैत्र कृ. ११ , कलियुग वर्ष ५११३
प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानूनके विरोधमें ठाणेमें विधायकोंको निवेदन
ठाणे (महाराष्ट्र) – कांग्रेस शासनद्वारा वर्तमान समयके विधिमंडल अधिवेशनमें हिंदु धर्मपर आघात करनेवाला (अंध)श्रद्धा निर्मूलन विधेयकको मान्यता देनेका प्रयास किया जा रहा है । हिंदु जनजागृति समितिद्वारा ठाणेकी शिवसेना एवं भारतीय जनता पक्षके विधायक क्रमशः श्री. राजन विचारे एवं श्री. संजय केलकरको एक निवेदन दिया गया । इस निवेदनमें प्रस्तावित कानूनका विरोध करनेकी मांग की गई है । इसपर उन्होंने आश्वासन दिया कि हम निश्चित ही इस कानूनका विरोध करेंगे ।
भारतीय जनता दलके विधायक श्री. संजय केलकरने कहा कि हमने पिछले अधिवेशनमें भी कानूनके संदर्भमें पूरे विषयका अभ्यास कर, इस कानूनका विरोध किया था एवं अब भी करेंगे । आपकी स्त्रीशक्ति इस कानूनका विरोध कर रही है । अतः हम भी अपने स्तरपर इस कानूनको विरोध करेंगे । इस अवसरपर समितिके कार्यकर्ताओंने आजाद प्रांगणमें २१ मार्चको होनेवाले धरना आंदोलनमें सहभागी होनेके लिए दोनों विधायकोंसे निवेदन किया कि को प्रार्थना करनेपर उन्होंने कहा कि हम निश्चित ही आएंगे । इस समय अधिवक्ता श्रीमती गौरी सावंत, समितिकी श्रीमती चारुशीला गद्रे, श्रीमती जया शहाणे, श्रीमती ऋतुजा नाटे, श्रीमती सविता लेले एवं श्री. मुकुंद घाणेकर उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात