Menu Close

जलगाव (महाराष्ट्र) में लव जिहाद : विवाह का लालच दिखाकर लगातार ढाई साल युवती से दुष्कर्म

नंदुरबार पुलिस मुख्यालय के पुलिस कर्मचारी इरफान तडवी के विरोध में अपराध दर्ज

लव-जिहादीयों से बचने हेतु महिला धर्मशिक्षा लें तथा लव-जिहाद के विषय में समाज में जागृती करें । हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा लव-जिहाद के विषय में जानकारी उपलब्ध है । इसे अवश्य पढें एवं अपने मित्र-परिवार को भी शेअर करें :  www.hindujagruti.org

जलगाव (महाराष्ट्र) : यावल के वाघझिरा की २५ साल की आदिवासी युवती को विवाह का लालच दिखाकर विवाह से पहले एवं विवाह के बाद लगभग ढाई साल उसके साथ शारिरीक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। यह मामला लव जिहाद से जुडा है। युवती को विवाह के जाल में फसांनेवाला आैर कोर्इ नही बल्की एक पुलिस कर्मचारी है। आरोपी की पहचान जलगाव जिला के वाघझिरा निवासी इरफान अकबर तडवी के नाम से हुर्इ है। इरफान पुलिस मुख्यालय में बतौर हवलदार कार्यरत है। आरोपी के विराेध में पीडित युवती ने यावल पुलिस थाने में २० मार्च को अपराध दर्ज किया है। (क्या, लव जिहाद को रोकने के लिए एेसे धर्मांध पुलिस कर्मचारीयोंपर कडी कार्यवाही होने के लिए सरकार सक्त कदम उठाएगी ? – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात)

युवती के अनुसार, वाघझिरा आश्रमशाला में बारहवीं कक्षा तक शिक्षा लेते समय इरफान आैर पीडिता अच्छे दोस्त थे। बारहवीं पढार्इ के बाद पीडिता डी.एड्. करते समय इरफान ने उसका माेबार्इल नंबर लेकर प्यार का एवं विवाह का लालच दिखाया। पुलिस भरती के लिए अप्रैल २०१७ में इरफान पीडिता के ही बस में था। उस समय से वह पीडिता के करीब आने की कोशिश कर रहा था। नंदुरबार, जलगाव शहर, तथा यावल तालुका स्थित मोर बांध परिसर आदि जगहों पर इरफान ने जनवरी २०१९ तक पीडित युवती को प्रताडित किया। युवती गर्भवती होने के दौरान उसका विवाह दुसरी जगह हुआ। परंतु मायके आने के बाद पीडिता फिर से नंदुरबार में इरफान के पास गर्इ। इरफान ने जलगाव में एक अस्पताल मे पीडिता का गर्भपात करवा के लिया। विवाह का लालच एवं बदनामी का डर दिखाकर वो लगातर पाडिता के साथ दुष्कर्म करता रहा। उसके बाद अपने साथ धोकाधडी हुर्इ है यह बात युवती के ध्यान में आर्इ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन तथा लव जिहाद के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है

https://sanatanshop।com/shop/en/anya/338-love-jihad।html
https://sanatanshop।com/shop/en/anya/281-dharma-parivartan-ke-davpech।html
https://sanatanshop।com/shop/en/anya/282-dharma-parivartn-avm-shudhikaran।html

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *