फोंडा (गोवा) : हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा २७ मई से ८ जून २०१९ की अवधि में अष्टम ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ का आयोजन किया गया है । इसमें हिन्दू धर्म एवं समाज पर होनेवाले आघातों का प्रतिकार तथा ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना’ हेतु कार्यरत व्यक्ति (संगठनों के पदाधिकारी, अधिवक्ता, संपादक एवं लेखक) सम्मिलित होंगे । इस अधिवेशन का प्रमुख उद्देश्य है ! – ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना’ ।
इस अधिवेशन की समय-सारणी इस प्रकार है ।
- २७ व २८ मई : अधिवक्ता अधिवेशन
- २८ मई : उद्योगपति अधिवेशन
- २९ मई से ४ जून : अष्टम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन
- ५ से ८ जून : चतुर्थ हिन्दू राष्ट्र-संगठक प्रशिक्षण अधिवेशन
अधिवेशन के आयोजन हेतु धर्मदान करने की विनती !
अधिवेशन के लिए सभागृह, निवास, भोजन, प्रदर्शनी, स्थानीय परिवहन इत्यादि हेतु ६५ लाख रुपए का व्यय अनुमानित है । धर्मप्रेमी दानवीर इस कार्य के लिए मुक्त हस्त से आर्थिक सहायता प्रदान करें । इस धर्मदान पर ‘आयकर अधिनियम, १९६१’ की धारा ‘८०-जी (५)’ के अंतर्गत आयकर मेें छूट है । अर्पणदाता इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं । धनादेश हिन्दू जनजागृति समिति के नाम से स्वीकार होंगे ।
धर्मदान हेतु विवरण
बैंक का नाम : Bank of Baroda
शाखा का नाम : मीरज (महाराष्ट्र)
बचत खाता क्र. 04400100016838
नाम : हिन्दू जनजागृति समिति
आइएफएससी क्र.: BARB0MIRAJX
विशेष सूचना : धर्मदान स्वरूप बैंक में राशि जमा करने के उपरांत इस संदर्भ में जानकारी [email protected] पर भेजें या श्री. सुरजीत
माथुर से दू.क्र. : ८२०८३३२८५६ संपर्क क्रमांक पर सूचित करें ।