नई देहली/ कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो नाबालिग हिन्दू लडकियों के कथित तौर पर अपहरण, जबरन धर्मांतरण और विवाह का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और हिन्दू लडकी के अपहरण का मामला सामने आया है। सिंध सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हरिराम किशोरी लाल ने १६ साल की हिन्दू लडकी के अपहरण के संबंध में सोशल मीडिया पर चल रहे एक समाचार पर संज्ञान लिया है। कहा जा रहा है कि मेघवार समुदाय की यह लडकी बादिन जिले के तांदो बाघो की रहने वाली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से परिजनों ने लगाई गुहार
पीडित के पिता ने संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए बादिन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सरदार हसन नियाजी से अनुरोध किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि लडकी का अपहरण कब हुआ है। किशोरी लाल ने अधिकारियों को अपहरण के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने तथा लडकी के परिवार को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है।
सिंध प्रांत में बाल विवाह है निषेध – पुलिस
उन्होंने कहा कि सिंध में बाल विवाह निषेध कानून के तहत नाबालिग लडकियों के विवाह पर पाबंदी है। उन्होंने कहा कि १८ साल से कम उम्र की लडकी से विवाह करना आपराधिक कृत्य है। लाल ने कहा कि कानून का सिंध में कडाई से पालन किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार नाबालिग हिन्दू लडकियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सिंध सरकार सिंध अल्पसंख्यक संरक्षण आयोग बनाने की तैयारी में है और इसके मसौदे को मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले मंजूरी दी है।
कुछ समय पहले ही हुआ था २ हिन्दू लडकियों का अपहरण
अपहरण का यह ताजा मामला ऐसे समय आया है जब सिंध के घोटकी जिले में दो नाबालिग हिन्दू लडकियों के अपहरण, जबरन धर्मांतरण और विवाह को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। दो लडकियों रवीना (१३) और रीना (१५) का होली के दिन शाम को ‘‘प्रभावशाली लोगों’’ के समूह ने कथित रूप से अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक काजी को दो लडकियों का निकाह कराते हुए दिखाया गया था।
यह भी पढें : नहीं थम रहा है पाक में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : होली के दिन दो हिन्दू नाबालिग बच्चियों का अपहरण
मामले पर सुषमा स्वराज ने जताई थी चिंता
इस घटना को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवद चौधरी के बीच वाकयुद्ध हुआ था। सुषमा स्वराज ने रविवार को इस मामले में पाकिस्तान स्थित भारतीय राजदूत से जानकारी मांगी थी।
यह भी पढें : पाकिस्तान में दो हिन्दू लडकियों के अपहरण मामले की सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट
स्त्रोत : झी न्युज