जैविक कचरा व्यवस्थापन के नियमों का उल्लंघन करनेवाले सरकारी चिकित्सालयों के अधिकारियों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किए जाएं !
मुंबई : हिन्दू जनजागृति समिति की स्वास्थ्य सहायता समिति के शिष्टमंडल ने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण विभाग तथा कोंकण विभागयी आयुक्त के पास परिवाद प्रविष्ट कर पेण एवं अलिबाग के सरकारी चिकित्सालयों में जैविक कचरा व्यवस्थापन के नियमों का उल्लंघन किया गय है । इसके लिए उत्तरदायी अधिकारियों की जांच कर उनके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की मांग की है ।
इस अवसरपर समिति के प्रवक्ता वैद्य उदय धुरी, श्री. नरेंद्र सुर्वे एवं श्री. सतीश सोनार उपस्थित थे ।
अधिकारियों की प्रतिक्रियाएं
१. डॉ. अमर सुपाते, प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी : आपके द्वारा इस विषय उठाए जाने के कारण आपका अभिनंदन ! हम निजी चिकित्सालयों से तो इन नियमों का अचूकता से पालन करवा लेते हैं; किंतु सरकारी चिकित्सालयों की ओर से हमें सहयोग नहीं मिलता और उससे अनेक समस्याआें का सामना करना पडता है । इस संदर्भ में हम संबंधित अधिकारियों की जांच कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करेंगे ।
२. श्री. जगदीश पाटिल, कोंकण विभागीय आयुक्त : प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा निजी चिकित्सालयों का उत्पीडन किया जाता है । इस संदर्भ में उनसे अनेक परिवाद आते हैं; परंतु सरकारी चिकित्सालयों को इन नियमों के कारण कोई कष्ट नहीं होता ।