Menu Close

पशुओं से लदी दो पिकअप वैन के साथ तीन धर्मांध गिरफ्तार, एक गाय की मौत

  • एक गाय की मौत, तीन अन्य मवेशियों की स्थिति खराब

  • सघन वाहन चेकिग होने के बाद भी पशु तस्करी का धंधा जारी

  • शागीर अंसारी, मुश्ताक अंसारी व आरिफ अंसारी गिरफ्त में

संस, पूर्वी टुंडी : पूर्वी टुंडी के दलदली व सुंदरपहाडी में शुक्रवार को ग्रामीणों ने मवेशियों से लदी दो पिकअप वैन को पकडा। वाहन में सवार छह लोगों में तीन भागने में सफल हो गए। तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड लिया। एक वैन में सात जबकि दूसरी में आठ मवेशी (गाय व बैल) लदे थे। वैन से उतारने के क्रम में एक गाय की मौत हो गई। तीन अन्य मवेशियों की स्थिति खराब है।

सूचना पुलिस को देने के घंटों बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का कहना था इतनी सघन वाहन चेकिग होने के बाद भी क्षेत्र में पशु तस्करी का धंधा जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि इन गाडियों को लगातार कई दिनों से प्रतिदिन पट्टा व तिरपाल लगाकर अलग-अलग चालक द्वारा गुजरते हुए देखा जा रहा था। आज शक होने पर गाडी को ग्रामीणों ने रोकना चाहा तो चालक ने गाडी लेकर भगाने लगा। तब सभी ने गाडी का पीछा कर पकड लिया।

दो घंटे बाद पहुंची पुलिस पिकअप वैन चालक बुटबेरिया नारायणपुर जामताडा निवासी शागीर अंसारी, सलैया गिरिडीह के रहनेवाले मुश्ताक अंसारी व आरिफ अंसारी को पकड कर थाने ले आई। इन तीनों के अलावा वाहन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पकडे गए आरोपितों को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है।

इधर, जब्त मवेशियों में से सात को गंगा गौशाला कतरास भेजा गया। घायल पशुओं का इलाज थाने में ही चिकित्सा पदाधिकारी को बुलाकर कराया गया। डीएसपी गोपाल कालुंडिया ने बताया कि धनबाद व जामताडा जिले को जोडने के लिए कई पुल-पुलियों का निर्माण किया गया है। कई अलग-अलग रूट हो गए हैं। गो तस्कर इसी का लाभ उठाकर धंधा कर रहे हैं।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *