बिहार के किशनगंज शहर से १४ किलोमीटर दूर बेलवा में २९ मार्च को आयोजित एक सभा में पूर्णिया जिले के राजद के बायसी विधानसभा के विधायक हाजी सुब्हान ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकी मसूद अजहर को ‘साहब’ कहकर संबोधित किया। विधायक ने कहा कि आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के भारत के प्रस्ताव पर चीन ने वीटो लगाया कि वह आतंकवादी नहीं है।
सरकार चीन के खिलाफ क्यों नहीं बोल रही है। चाइना पर आर्थिक प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रही है। गौरतलब हो कि किशनगंज के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ मो जावेद की समर्थन में विधायक ने बेलवा में सभा की थी।
स्त्रोत : लाइव हिन्दुस्तान