श्री माऊलीदेवी मंदिर के न्यासी, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन और गोवा सुरक्षा मंच की संयुक्त पत्रकार परिषद
पेडणे : श्री माऊलीदेवी मंदिर के न्यासी, गोवा सुरक्षा मंच, हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, साथ ही गोमंतक मंदिर एवं धार्मिक संस्था महासंघद्वारा ली गई पत्रकार परिषद में राष्ट्रीय महामार्ग क्र. १७ के चौडाईकरण के लिए पोरस्कडे, पेडणे के श्री माऊलीदेवी मंदिर को गिराने का प्रयास किया गया, तो राज्यव्यापी आंदोलन चलाने की चेतावनी दी गई !
इस पत्रकार परिषद में श्री माऊलीदेवी मंदिर के अधिवक्ता श्री. जितेंद्र गावकर, गोवा सुरक्षा मंच के राज्य समन्वयक प्रा. सुभाष वेलींगकर, गोमंतक मंदिर एवं धार्मिक संस्था महासंघ के अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत (भाई) पंडित, हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर गोवा समन्वयक श्री. गोविंद चोडणकर, श्री. जयेश थळी, सनातन संस्था की कु. संगीता नाईक आदि उपस्थित थे।
अधिवक्ता श्री. जितेंद्र गावकर ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय महामार्ग क्र. १७ के चौडाईकरण के लिए हमें श्री माऊलीदेवी मंदिर को कोई हानि न पहुंचाने का आश्वासन दिया गया; किंतु आगे जाकर इस आश्वासन का पालन होता हुआ दिखाई नहीं दिया ! कुछ स्थानीय धर्मविरोधी लोग और स्थानीय विधायक ने स्थानीय नागरिकों को अंधेरे में रखकर और षड्यंत्र रच कर श्री माऊलीदेवी मंदिर को गिराना सुनिश्चित किया। श्री माऊलीदेवी मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। इस मंदिर को गिराने के लिए पोरस्कडे के ग्रामवासियों का तीव्र विरोध है। महामार्ग के चौडाईकरण के लिए श्री माऊलीदेवी मंदिर को गिराने का प्रयास हुआ, तो उससे ग्रामवासियों का संयम टूट जाएगा ! हम श्री माऊलीदेवी मंदिर के किसी भाग को किसी भी स्थिति में गिराने नहीं देंगे।
इस अवसर पर प्रा. सुभाष वेलींगकर ने कहा, ‘‘इस पत्रकार परिषद में मंदिररक्षा के सूत्र पर अनेक विचारधारावाले लोग संगठित हुए हैं। श्री माऊलीदेवी मंदिर एक प्राचीन मंदिर है और पुरातत्त्वशास्त्र की दृष्टि से इस मंदिर का बडा महत्त्व है ! श्री माऊलीदेवी मंदिर की रक्षा हेतु राज्यव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
श्री. जयेश थळी ने कहा, ‘‘पोर्तुगीज शासन काल में भी हमारे पूर्वजों ने इस मंदिर की रक्षा की। अब इस विरासत को आगे बढाना हमारा दायित्व है !’’
इस पत्रकार परिषद में गोमंतक मंदिर एवं धार्मिक संस्था महासंघ के अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत (भाई) पंडित, हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर गोवा समन्वयक श्री. गोविंद चोडणकर तथा सनातन संस्था की कु. संगीता नाईक ने भी श्री माऊलीदेवी मंदिर रक्षा आंदोलन को संपूर्ण समर्थन देने की बात कही।
मंदिर न्यासियों ने अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्य तथा पत्रकार जवाहर बर्वे को दिया मुंहतोड उत्तर !
श्री माऊलीदेवी मंदिर रक्षा हेतु सनातन संस्था का पहले से ही समर्थन !
इस पत्रकार परिषद में समाचारवाहिनी ‘गोवा ३६५’ के पत्रकार तथा अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्य जवाहर बर्वे भी उपस्थित थे। पत्रकार परिषद के अंत में जवाहर बर्वे ने आयोजकों से यह प्रश्न किया कि सनातन संस्था एक विवादास्पद संस्था होते हुए भी आपने इस आंदोलन के लिए उनका समर्थन कैसे लिया ? (सनातन संस्था के विवादास्पद होने का अंधविश्वास रखनेवाले जवाहर बर्वे ! इसी को सनातनद्वेष कहते हैं ! जनता को सनातन संस्था आधार लगती है, तो जिन्होंने अपनी आंखोंपर पट्टी बांध ली है, उन्हें सनातन संस्था विवादास्पद लगती है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस पर श्री माऊलीदेवी मंदिर के अधिवक्ता श्री. जितेंद्र गावकर ने कहा, ‘‘श्री माऊलीदेवी मंदिर रक्षा हेतु संपूर्ण गोवा से जो कोई भी सहायता के लिए आएगा, हम उनका साथ लेंगे ! सनातन संस्था ने आरंभ से ही श्री माऊलीदेवी मंदिर की रक्षा के लिए हमें अपना समर्थन दिया है !’’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात