यवतमाळ (महाराष्ट्र) में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत
यवतमाळ : छोटे बच्चों और युवकों के भ्रमणभाष संच में सरलता से उपलब्ध होनेवाले विविध अश्लील संकेतस्थल, अश्लीलता और हिंसक दृश्यों की भरमारवाले वेब सिरीज पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए, साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर निःशुल्क इंटरनेट उपलब्ध कराया जाने से हो रहे दुष्परिणामों को रोका जाए, इन मांगों को लेकर २९ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, भारत सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री. चंद्रशेखर कुंभलकर ने इस ज्ञापन का स्वीकार किया।
इस समय श्री. कुंभलकर ने इस गंभीर समस्या के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘इस समस्या के कारण आज के माता-पिता असहाय बन गए हैं ! हम आपकी भावनाओं को सरकार तक पहुंचाएंगे। इसी ज्ञापन के साथ दूध में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड करनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए, साथ ही पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डिजल भरने के लिए उपयोग किए जानेवाले पाईप को पारदर्शी बनाने का नियम बनाया जाए, इन मांगों का भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात