दक्षिणी कश्मीर के शोपियां का एक युवक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है। उसकी एके ४७ राइफल लिए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। उसकी पहचान कामरान जहूर के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने उसकी तस्वीर की पुष्टि की है। वह बीटेक का छात्र था। सूत्रों के अनुसार शोपियां जिले के करेवा के शादाब इलाके का निवासी कामरान जहूर कुछ दिनों पहले लापता हो गया था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कामरान बीटेक छात्र था। अब उसकी फोटो सोशल मीडिया पर दिखाई दी है, जिसमें उसके आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की घोषणा की गई। एक अधिकारी ने उसकी तस्वीर की पुष्टि की है।
स्त्रोत : अमर उजाला