-
हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का कार्यक्रम के लिए तीव्र विरोध
-
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को किया ज्ञापन प्रस्तुत
भाजपा शासनद्वारा देशभर में चल रहे हिन्दुओं के धर्मांतरण रोकने हेतु कुछ भी प्रयास न किए जाने का यह परिणाम है ! विगत अनेक वर्षों से हिन्दुओंद्वारा सरकार से की जा रही धर्मांतरणविरोधी कानून बनाने की मांग करने पर भी उसकी उपेक्षा करनेवाली उदासीन सरकार ! हिन्दुओं का धर्मांतरण रोकने हेतु अब हिन्दू राष्ट्र ही चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
नंदुरबार : नंदुरबार जिला के धानोरा में ईसाईयोंद्वारा आगामी ४, ५ और ६ अप्रैल को ‘आत्मिक जागृति महोत्सव’ ऐसे मोहक नाम पर हिन्दुओं के धर्मांतरण का षड्यंत्र रचा जा रहा है ! ईसाईयों के इस षड्यंत्र को तोड डालने हेतु समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से इस कार्यक्रम का तीव्रता के साथ विरोध किया जा रहा है। हिन्दुत्वनिष्ठों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत कर इस कार्यक्रम के लिए अनुमति न देने की मांग की है ! (जो बात कुछ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के ध्यान में आती है, वह शासन के ध्यान में क्यों नहीं आती ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्थानीय हिन्दुत्वनिष्ठ इससे भलीभांति परिचित हैं कि ईसाईयोंद्वारा आयोजित किए जानेवाले इस प्रकार के महोत्सवों में सदैव अंधविश्वास को प्रोत्साहन दिया जाता है ! केवल इतना ही नहीं, अपितु वहां हिन्दू धर्म का अनादर करनेवाले पत्रकों का वितरण भी किया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों में धर्मांतरण के उद्देश्य से ही हिन्दू देवता और परंपराओं के संदर्भ में दुष्प्रचार भी किया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नवापुर, अक्कलकुवा एवं नंदुरबार तहसिल में आदिवासियोंसहित सभी स्तर के हिन्दू बंधुओं का धर्मांतरण किया गया है ! अतः ऐसे कार्यक्रमों के विरोध में हिन्दुओं की तीव्र भावनाएं हैं ! प्रशासन इसका गंभीरता से संज्ञान लें और इसके कारण संभावित कानून एवं व्यवस्था को ध्यान में रखकर इस महोत्सव के लिए दी गई अनुमति निरस्त करें ! समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से प्रस्तुत किये गए ज्ञापन में उक्त मांग की गई है।
अप्पर जिलाधिकारी श्री. दिलीप जगदाळे, साथ ही अप्पर पुलिस अधीक्षक श्री. चंद्रकांत गवळी को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर १० से भी अधिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सहभागी संगठन
व्यायामशाला और गणेश मंडलों के पदाधिकारी, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, रानी लक्ष्मीबाई मित्रमंडल, दंडपणेश्वर मित्र मंडल, स्वदेशी जागरण मंच, दुर्गा दौड उत्सव समिति, हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था
उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि
विश्व हिन्दू परिषद के श्री. अजय कासार, बजरंग दल के श्री. विवेक चौधरी, श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. नरेंद्र तांबोळी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. भिका गिरनार, स्वदेशी जागरण मंच के श्री. कपिल चौधरी, राणा राजपूत सेवा समिति के श्री. चेतन राजपूत, श्री. जितेंद्र राजपूत, सामाजिक कार्यकर्ती श्रीमती योगिता सोनार, श्रीमती सुनीता मालचे, सर्वश्री आकाश गावित, मयुर कासार, देवेंद्र कासार, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नरेंद्र पाटिल, सनातन संस्था की डॉ. (श्रीमती) रजनी नटावदकर एवं कु. भावना कदम
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात