बंगाल के उत्तर २४ परगणा जिले में सनातन हिन्दू संगठन की ओर से धर्मसभा का आयोजन
हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग
उत्तर २४ परगणा : बंगाल के उत्तर २४ परगणा जिले के दत्तफुकूर में सनातन हिन्दू संगठन के संस्थापक श्री. ज्योतिर्मय पोद्दार ने एक सभा का आयोजन किया था। पुलवामा आक्रमण में वीरगति प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजली देना और पाकिस्तान से सुरक्षित भारत लौटे भारतीय वायुसेना के वैमानिक अभिनंदन वर्थमान के अभिनंदन के उद्देश्य से इस सभा का आयोजन किया गया था।
हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्वोत्तर राज्य समन्वयक श्री. शंभू गवारे ने प्रमुख अतिथि के रूप में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, भारत में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने के पश्चात ही हिन्दुओं की स्थिति में परिवर्तन आएगा !
इस अवसर पर व्यासपीठ पर श्री. उपानंद ब्रह्मचारी, श्री अगमानंद महाराज एवं श्री अंबिकानंद महाराज उपस्थित थे।
क्षणिका : सभा का विषय अधिकाधिक लोगों तक पहुंचे; इस दृष्टि से श्री. ज्योतिर्मय पोद्दार ने ध्वनि दूर-दूरतक पहुंचे; इसके लिए अच्छी श्रेणी की ध्वनियंत्रणा का प्रबंध किया था।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात