Menu Close

उ.प्र : बकरीद की नमाज के दौरान जल लेकर आ रहे कांवरियों पर हुई पत्थरबाजी

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार (अगस्त १२,२०१९) को हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे काँवडियों पर रास्ते में धर्मांधों ने जमकर पथराव किया। इस पत्थरबाजी में कुछ काँवडिए बुरी तरह घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार काँवडियों को बचाने पहुँची पुलिस पर भी धर्मांधों ने पत्थर फेंककर हमला किया। इस घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। लेकिन तनाव की स्थिति बरकरार है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो घटना इस्लामनगर क्षेत्र के बदायूं-बिसौली रोड पर हुई। यहाँ काँवडिए अपनी ट्राली के साथ ईदगाह की आेर से गुजर रहे थे कि तभी नमाज के दौरान ट्रॉली को निकाले जाने को लेकर और ट्रैक्टर पर डीजे बजाने पर उपद्रवियों द्वारा पथराव कर दिया गया। इसमें कई काँवडिए घायल हुए।

पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। पुलिसवालों ने भी पत्थरबाजों से भागकर अपनी जानें बचाईं जबकि काँवडियों ने २ किलोमीटर तक अपनी ट्रॉली भगाकर अपनी जान बचाई।

पूरी घटना के बाद गुस्साए काँवडियों ने मौके पर सडक को जाम कर दिया। जानकारी मिलने पर आला अधिकारी वहाँ पहुँचे, और अब पुलिस द्वारा काँवडियों को समझाने का प्रयास जारी है।

स्त्रोत : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *