तमिलनाडू के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की मांग
ऐसी मांग करने की स्थिति आना, तमिलनाडू के अण्णाद्रमुक सरकार के शासनकर्ताओं के लिए लज्जास्पद ! हिन्दूबहुसंख्यक भारत में हिन्दुओं को ही अपनी हर न्यायपूर्ण मांग के लिए इस प्रकार से आवाज उठाने की स्थिति आना क्षोभजनक ! हर हिन्दू सम्मान से जीवन व्यतीत कर सकें; इसके लिए हिन्दू राष्ट्र ही चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
चेन्नई : यहां के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से चेन्नई के पुलिस आयुक्त को यहां आयोजित द्रविड कजगम की बैठक में हिन्दुओं के उपास्य देवता भगवान श्रीकृष्ण पर अपमानजनक टिप्पणी करनेवाले द्रविड कजगम के अध्यक्ष के. वीरमणी के विरोध में कठोर कार्रवाई की मांग करनेवाला ज्ञापन प्रस्तुत किया।
२२ मार्च २०१९ को चेन्नई में आयोजित द्रविड कजगम की बैठक में के. वीरमणी ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि लडकियों की छेडखानी करनेवाले कृष्ण को कारागृह में डाल देना चाहिए था। इसके साथ तमिलनाडू के ही पोल्लाई में बोलते समय उन्होंने यौन अत्याचारों के घटनाओं की तुलना भगवान श्रीकृष्ण के आचरण से की थी। (हिन्दुओं के आराध्य देवता के ससंदर्भ में ऐसा घिनौना वक्तव्य देकर करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत करनेवाले ऐसे राजनेता क्या अन्य पंथियों के आस्था केंद्रों के संदर्भ में ऐसा बोलने का साहस दिखाएंगे ? हिन्दुओं, ऐसे हिन्दूद्वेषी राजनेताओं को चुनाव के माध्यम से उत्तर दें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
तमिलनाडू शिवसेना अध्यक्ष श्री. राधाकृष्णन, भारत हिन्दू मुन्नानी के अध्यक्ष श्री. आर्.डी. प्रभु, हिन्दू मक्कल मुन्नानी के अध्यक्ष श्री. वी. जी. नारायणन्, हिन्दू जनजागृति समिति के तमिलनाडू राज्य समन्वयक पी. प्रभाकरन् ने संयुक्तरूप से यह ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इसपर पुलिस आयुक्त ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात